बीकानेर ( राजेश शर्मा)। भीखमचन्द फाउण्डेशन की ओर से स्व. श्री गंगादास सेवग की पुण्यस्मृति में जून के प्रथम सप्ताह में सेवगों की बगेची, लालीबाई पार्क के पास, नत्थूसर गेट बाहर कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शाकद्वीपीय समाज के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन 25 मई तक करवाए जा सकेंगे। सीनियर लेवल के लिए प्रवेश शुल्क 150 रुपये और जुनियर लेवल (आयु सीमा 20 वर्ष) के लिए प्रवेश शुल्क 100 रुपये रखा गया है। जुनियर ग्रुप में भाग लेने वालों को आधार की कॉपी देनी होगी। अधिक जानकारी के लिए शंकर सेवग-9828100977, नितिन वत्सस-9929099018, राजेश शर्मा- 9784902072 से सम्पर्क करें। रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक पर जाएं - http://www.tjcreation.com/carrom-contest.html

Comments
Post a Comment
if you have any doubts please let me know