शाकद्वीपीय पुजारी सेवग, भोजक परिवार पहुंचा शोकसभा में, राजपरिवार को ढांढ़स बंधाया



भाई बन्धु/बीकानेर। श्री श्यामोजी जी वंशज मूंधड़ा भोजक, सेवग मग ब्राह्मण सार्वजनिक प्रन्यास बीकानेर द्वारा बीकानेर रियासत सम्पूर्ण शाकद्वीपीय ब्राह्मण पुजारी सेवग, भोजक समाज के लोगों ने शोक व्यक्त करने पहुंचे। महामंत्री शिवचन्द भोजक ने बताया कि माताश्री श्री रानीसा पद्मा कुमारी के असामायिक निधन का समाचार अत्यंत दु:खी करने वाला हुआ।  बीकानेर रियासत की सुदीर्घ परम्परा में रानीसा एक ऐसी क्षत्राणि के रूप में हमेशा याद की जाएगी, जिन्होंने अपनी पुत्रियों को पुत्र से कम नहीं माना। महामंत्री ने बताया कि पद्मा कुमारी जी के आशीर्वाद से ही आपने सार्वजनिक जीवन में कार्य करते हुए राजस्थान विधानसभा में गरिमापूर्ण स्थान बनाया। राजमाता सुशीला कुमारी जी सहित सम्पूर्ण परिवार का मनोबल आप पर ही है। 
बीकानेर रियासत सम्पूर्ण शाकद्वीपीय ब्राह्मण पुजारी सेवग, भोजक समाज आपके साथ है। आप और आपके परिवार को इस दु:ख से उबारने और रानीसा को अपने श्री चरणों में स्थान देने कुलदेवी नागाणीराय और नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाजी से कामना करता है।
इस मौके पर उनके साथ शाकद्वीपीय समाज के जेठमल सेवग उर्फ बाबूलाल, मुन्ना महाराज, शंकर सेवग, जेठमल सेवग, किशोर सेवग, गणेश सेवग, ओमप्रकाश सेवग, पुरुषोतम सेवग (बाबुडी), अरविन्द सेवग, राजेश सेवग, सुरेश सेवग, सौरभ सेवग, शुभम सेवग, पूनमचन्द सेवग कई पुजारी सेवग उपस्थित थे।


समाज की 'भाई बन्धु' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें। 

Comments