तुला राशि वालों की इच्छा पूरी, वृश्चिक व्यापार प्लानिंग और जानें अन्य राशियों का हाल

 


पंचांग -  शुक्रवार, अक्टूबर 30, 2020
 - कोजागर पूजा, शरद पूर्णिमा
कल आश्विन पूर्णिमा, आश्विन पूर्णिमा व्रत, अन्वाधान, वाल्मीकि जयन्ती, मीराबाई जयन्ती, आश्विन नवपद ओली पूर्ण
 

मेष - विरोधी सक्रिय हो सकते हैं। अनैतिक विचार मन में आकार ले सकते हैं। गूढ़ दर्शन के प्रति अभिरुचि जागृत होगी। दोपहर के बाद आपकी स्थिति मजबूत होगी। धार्मिक कार्यों में विशेष रुचि लेंगे।

वृषभ मौज-मस्ती में समय बितायेंगे। स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहें। जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकते हैं। आपके जिद्दी व्यवहार से नजदीकी लोग नाराज हो सकते हैं। महत्वपूर्ण कार्य दोपहर से पूर्व कर लें।

मिथुन - कार्यक्षेत्र की परिस्थितियाँ अनुकूल होगी। अधिकारी आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे। उत्साहवर्धक सूचना मिल सकती है। स्वार्थी होकर कार्य न करें। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों के लिये समय उत्तम रहेगा। आत्मसम्मान को लेकर चिन्ता में रहेंगे।

कर्क - पुराने मित्रों से मिलने का अवसर प्राप्त होगा। पैतृक व्यवसाय में हानि उठानी पड़ सकती है। काम करने में मन नहीं लगेगा। नये काम की प्लानिंग कर सकते हैं। पड़ोसी आपकी प्रशंसा करेंगे। प्राइवेट जॉब कर रहे जातकों की ऑफिस में अहमियत बढ़ेगी।

सिंह - आपके व्यवहार और चरित्र का असर आपके बच्चों पर भी पड़ सकता है। इसलिये बच्चों के समक्ष अपनी छवि को अच्छा रखने का प्रयास करें। अधीनस्थ कर्मचारियों के बीच आपका महत्व कम होगा। घर की कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खराब हो सकती है। अपनी समस्याओं को घर में साझा न करें।

कन्या - तनाव के कारण सिरदर्द की समस्या हो सकती है। आज आपको आत्ममंथन करने की आवश्यकता है। चोंट-चपेट लगने की आशंका रहेगी। चलते हुए कार्य को लेकर मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं। खान-पान का ध्यान रखें।

तुला -
 
पुरानी योजनाओं का अच्छा लाभ मिलेगा। आपकी कोई इच्छा आज पूरी हो सकती है। वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ेगा। कामुक विचारों के प्रभाव में रहेंगे। नये वस्त्र और गैजेट्स खरीद सकते हैं। अपने शब्दों के चयन में सावधानी रखें।

वृश्चिक - आजीविका के नये मार्ग खुलेंगे। व्यापार में आपको नयी प्लानिंग करनी पड़ सकती है। अपने रहस्य को दूसरों के समक्ष उद्घाटित न करें। अतिरिक्त ज़िम्मेदारी लेने से बचें। मन में गलत विचार आ सकते हैं।

धनु - बच्चों से नाखुश रहेंगे। आपको दूसरों से अपेक्षा करने से बचना चाहिये। अति आत्मविश्वास से हानि हो सकती है। सरकारी कार्यों में देरी हो सकती है। अनावश्यक यात्रा न करें। प्रेमी जन से झगड़ा हो सकता है।

मकर - भाई-बहनों से सम्बन्ध मधुर रखें। पारवियारिक समस्याओं को सूझ-बूझ से निपटाना होगा । नयी योजनाओं को लेकर तनाव होगा । श्वांस रोगियों को एलर्जी की समस्या हो सकती है। जीवनसाथी को नाराज न करें।

कुम्भ - अपने विचारों को विस्तारित करने का प्रयास करेंगे। लवमेट्स के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। व्यापारिक साझेदारों से सम्बन्ध मधुर होंगे। घरेलू सामान की ख़रीदारी कर सकते हैं। आपके मिलनसार व्यक्तित्व की प्रशंसा होगी।

मीन - रिसर्च से जुड़े लोगों के लिये दिन बहुत शुभ रहेगा। बच्चों को माता-पिता को अपनी बात समझाने में परेशानी होगी। ऑफिस में तनाव हो सकता है। कटु शब्दों का प्रयोग न करें। आज मंहगी वस्तुओं की खरीदी करना उचित नहीं है।

    अंक ज्योतिष की गणना में किसी व्यक्ति का मूलांक उस व्यक्ति की तारीख का योग होता है। उदाहरण के लिए समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। यानि 5 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा। अगर किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानि 11 है तो उसका मूलांक 1+1= 2 होगा। वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। जैसे अगर किसी का जन्म 22-04-1996 को हुआ है तो इन सभी अंकों के योग को भाग्यांक कहा जाता है। 2+2+0+4+1+9+9+6=33=6 यानि उसका भाग्यांक 6 है। तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर कौन सा है।

अंक-1, नाम अक्षर –A I J Q Y
वाहन के खराब होने से आपको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। फिजूलखर्ची पर नियन्त्रण रखें। परिवार में संतान से संबन्धित किसी शुभ कार्य की स्थिति रहेगी।अधिकारियों से अनबन हो सकती है। यात्रा से सलफता नहीं मिलेगी।

अंक–2, नाम अक्षर–B K R
आज आप पुराने मित्रों, रिश्तेदारों व परिचितों से संपर्क कायम करेंगे। आज सचेत रहें। विरोधी या शत्रु हावी होंगे। आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें। बॉस आज खुश होकर प्रमोशन दे सकता है। दाम्पत्य जीवन में खुशी आयेगी।

अंक - 3, नाम अक्षर –C G L S
इस अंक के व्यक्तियों का स्वभाव शील एवं नरम होता है। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। आपकी कल्पनाशक्ति बहुत अच्छी है। संगीत एवं कला में रूचि आपको प्रसंशा दिलायेगी। पारिवारिक दृष्टि से सब खुश रहेंगे। 

अंक –4, नाम अक्षर –D M T
बच्चों का परीक्षा परिणाम अच्छा हो सकता है। पुराने रूके हुये कार्य फिर गति पकड़ेंगे। कला, विज्ञान एवं भौतिकी से जुड़े व्यक्तियों के लिये लाभ का दिन है खर्च की अधिकता रहेगी, लेकिन कमाई का जरिया आप तलाश ही लेंगे। पु्त्र से कष्ट हो सकता है।

अंक-5, नाम अक्षर –E H N X
जमीन-जायदाद संबन्धी क्रिया कलाप में विलम्ब हो सकता है। आज आप वैवाहिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं और समय का पूरा आनन्द लेंगे। विदेश यात्राएं कर सकते हैं। शादीशुदा जोड़े किसी नये झमेले में पड़ सकते हैं।

अंक-6, नाम अक्षर-U V W
आज मुश्किलें कम होंगी। विद्यार्थियों के लिये परीक्षा में सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिये दिन सामान्य रहेगा। प्रेमी जो विवाह के इच्छुक हैं उनका रिश्ता होने की सम्भावना है। अनुभवी व वरिष्ठ व्यक्तियों के अनुभव का लाभ मिलेगा।

अंक - 7, नाम अक्षर –O Z
आज खान-पान का ध्यान रखें। दिनचर्या को व्यवस्थित रखें नहीं तो उदर विकार व एसीडिटी से खतरा हो सकता है। पति-पत्नि में आपसी मतभेद व मन-मुटाव की स्थिति बन सकती है। संतान के कैरियर, विवाह आदि को लेकर उत्सुकता रहेगी।

अंक – 8, नाम अक्षर-F P
आप दृढ़ निश्चयी व्यक्ति हैं। काम को पूरा करके ही दम लेंगे। परिवार की मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। व्यापार में मंदी का सामना करना पड़ सकता है। कोर्ट कचहरी के चक्कर लग सकते हैं।

अंक – 9
आज आप कोई नया काम, कला, हुनर सीख सकते हैं। विद्यार्थियों को सकारात्मक परिणाम मिलेगा। सरकारी नौकरी का आवेदन कर सकते है। रिश्तेदारों के माध्यम से नौकरी मिल सकती है। प्रेम में असफलता और घर में तनाव रहेगा।
-  ज्योतिषी प्रेमशंकर शर्मा, बीकानेर।
फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 

'भाई बन्धु' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।
https://www.facebook.com/Bhai-Bandhu-Patrika-150293535826784

 व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े के लिए आप क्लिक करें - 
https://chat.whatsapp.com/KIQAFaxros00uPBmoFZxN2
 टेलीग्राम चैनल से जुड़े के लिए आप क्लिक करें - 
https://t.me/bhaibandhupatrika


Comments