सूर्य की रश्मिया संसार को आलोकिक करती है -पं. रविप्रकाश


सूर्य सप्तमी हेतु सूर्य से संबंधित विशेषांक का लोकार्पण

 बीकानेर। सोमवार, 7 फरवरी को सृष्टि के प्रत्यक्ष आराध्य देव भगवान भूवन भास्कर की रथ सप्तमी हेतु नि:शुल्क वितरित होने वाले विशेषांक का लोकार्पण बीकानेर के विख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित रविप्रकाश शर्मा के मुख्यातिथ्य में और समाजसेवी आर.के.शर्मा और भाई बन्धु चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती कामिनी भोजक 'मैया' की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

मुख्यातिथि ज्योतिषाचार्य पंडित रविप्रकाश शर्मा ने कहा कि सूर्य की रश्मिया इस संसार को आलोकिक करती है। सृस्टि के सुखद और सफल संचालन में सूर्य की विशेष महिमा है। वैज्ञानिक और धार्मिक दोनों ही दृष्टिकोण में सूर्य की उपयोगिता अवश्य भावी है विशेषांक में सूर्य की सभी विशेषताओं को उलेखित किया गया है। जो कि बहुत ही शानदार है।

विशिष्ठ अतिथि आर.के.शर्मा ने कहा कि सूर्य की पूजा अर्चना और उनके विशेष रूपों को संजोय यह विशेषांक परिपूर्ण है।

अध्यक्षता करते हुए ट्रस्ट की अध्यक्षा कामिनी भोजक 'मैया' ने कहा कि संसार की प्राण वायु अगर है तो वो भगवान भास्कर है। इनके स्वरूप की जितनी महिमा है। उतनी ही इनके प्रकाश की महत्त्वता है अत: इनके होने से यह संसार है।

विशेषांक लोकार्पण कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता नितिन वत्सस ने किया। आभार कर्मचारी नेता पुरुषोत्तम सेवक ने जताया।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सत्यदेव शर्मा, दुर्गादत्त भोजक, गिरीशचंद्र शर्मा, जैनेन्द्र शर्मा, श्रीमती पिंकी शर्मा, श्रीमती सरोज शर्मा, खुश भोजक, नताशा, जितेंद्र भोजक, सतीश, राजेन्द्र शर्मा सहित कईगणमान्य मौजूद थे।

फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 

'भाई बन्धु' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।

Comments