भाई बन्धु, न्यूज, बीकानेर। सामाजिक सरोकारों के तहत आज कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने 90 वर्षीय श्रीमती कमला देवी का शतायु सम्मान करते हुए उन्हें माला, शाल, श्रीफल और प्रतीक चिह्न देकर अभिनन्दन किया।
फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक 'मैया' ने कहा कि आज से 60 साल पहले जब समाज मे बालिकाओं को पढऩे नहीं दिया जाता था महिलाओं को घर के कार्य के अलावा कोई और कार्य करने की छूट नहीं थी उस वक्त महिला जागृति और स्वावलम्बन हेतु श्रीमती कमला देवी की पहल अनुकरणीय रही। बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित कर उनको शिक्षा दिलाने के लिए कार्य करने हेतु कमला देवी एक प्रेरक के रूप में गिनी जाती है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में कमला देवी का अहम योगदान है।
सचिव आर.के. शर्मा ने कहा कि आज बालिका शिक्षा और महिलाओं के स्वावलम्बन पर सरकारे नयी-नयी योजनाएं लेकर आ रही है लेकिन आज से 60 साल पहले कमला देवी जैसी दूरदर्शी महिलाओं ने इस और कदम बढ़ाए। इनको अगर मार्गदर्शक कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं।
वरिष्ठ समाजसेवी सत्यदेव शर्मा और जेठमल सेवग उर्फ बाबूलाल सेवग, कर्मचारी नेता पुरषोत्तम सेवक और गिरधरपंडित शर्मा ने अपने विचार में बताया कि समाज को ऐसी महान व्यक्तित्व का सम्मान करने पर खुद को गौरान्वित करना चाहिए।
इस मौके पर गणेशदास सेवग, प्रेमलता शर्मा, नितिन वत्सस, विमला, गीता शर्मा, प्रिया, योगिता और गोपाल सेवग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment
if you have any doubts please let me know