भाई बन्धु न्यूज, बीकानेर। सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने आज शाकद्वीपीय ब्राह्मण बन्धु चेरीटेबल ट्रस्ट और भाई बन्धु चेरीटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण से रोकथाम हेतु स्टिकर बनवाये है जिनको दोपहिया वाहन,चोपहिया वाहन, घरों के मुख्य द्वार और टैक्सी वाहनों में लगाये जायेंगे।
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने स्टिकर का विमोचन करते हुए कहा कि जनता को जागरूक करने कार्य हम सबका है और आप जैसी संस्थाओं ने आगे आकर इस कार्य को अपने हाथों में लिया है वो सराहनीय है जिला कलेक्टर स्टिकर पर लिखे स्लोगन से काफी प्रभावित हुए और बोले कि यह दिल को छूने वाला स्लोगन है जिसमें लिखा था कि
'माक्स नहीं लगाओगे, तो अपनो को खोते जाओगे'
वही दूसरे स्टिकर पर लिखा था कि -
'क्या आपको मिला है संक्रमण फैलाने का टास्क, नहीं तो अपनाओ दूरी और पहनो मास्क'
विमोचन के अवसर पर कल्याण फाउंडेशन की निदेशक और भाई बन्धु ट्रस्ट की अध्यक्ष कामिनी भोजक मैया ने कहा कि सामाजिक उत्तरदायित्वों के लिये संस्था कोई कमी नहीं रखेगी। आगे भी जब जरूरत होगी तो संस्था आगे बढ़कर अपने कर्तव्य को पूरा करेगी।
शाकद्वीपीय बन्धु ट्रस्ट के अध्यक्ष आर के शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन और खासतौर से जिला कलेक्टर साहब के संक्रमण को रोकने हेतु जो लगातर प्रयास किये जा रहे है उससे प्रेरणा लेकर स्टिकर बनवाने का कार्य किया और आगे भी करते रहेंगे।
विमोचन के अवसर पर पूर्व कर्मचारी नेता पुरषोत्तम सेवक, भाई बन्धु के प्रबंधक अश्विनी कुमार शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी सत्यदेव शर्मा, फाउंडेशन के सचिव जितेंद्र भोजक उपस्थित थे।
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने जिला कलेक्टर को स्टिकर के सम्पूर्ण जानकारी देते हुए कहां-कहां लगाएं जाएंगे से अवगत करवाया।
Comments
Post a Comment
if you have any doubts please let me know