पंचांग - बुधवार, नवम्बर 18, 2020
आज - नागुला चविथी, विनायक चतुर्थी
कल - लाभ पञ्चमी
मेष - नौकरीपेशा जातकों को किसी काम से यात्रा करनी पड़ सकती है। दिन आपके लिये काफी ज्ञानवर्धक होगा। कुछ नया सीखने की प्रवृत्ति रहेगी। वकीलों और CA जैसे पेशों से जुड़े जातकों को क्लाइंट्स से काफी अच्छा लाभ मिलेगा। अपने विचारों को नयी दृष्टि देने का प्रयास करेंगे।
वृषभ - ऑफिस में आपके कार्य की गुणवत्ता की प्रशंसा होगी। सॉफ्टवेयर और IT से जुड़े जातकों के लिये दिन बेहतरीन है। घर का वातावरण बहुत ही अच्छा रहेगा। व्यापार में विस्तार के लिये नयी रणनीति पर काम करेंगे। पार्टनरशिप को लेकर कुछ सोच-विचार में रहेंगे। मन में धन अर्जन को लेकर अनैतिक तरीकों वाले विचार भी पनप सकते हैं।
मिथुन - पुराने मित्रों से मिलने का अवसर मिलेगा। लेकिन आप अपने लक्ष्यों से भटक सकते हैं। नकारात्मक लोग आपको बरगलाने का प्रयास कर सकते हैं। ऑफिस में सहकर्मियों से सामंजस्य में कमी रहेगी। जिस विषय पर आपको जानकारी न हो उस पर बात न करें।
कर्क - दाम्पत्य जीवन में शंका के भाव को न पनपने दें। परिवार में कलह का वातावरण रहेगा। बच्चों के प्रति कटु व्यवहार न रखें। कोई बड़ी डील करना चाह रहे हैं तो उसमें अति शीघ्रता न करें। दिन कुछ तनावपूर्ण हो सकता है। भविष्य को लेकर आशंकित रहेंगे।
सिंह - प्राइवेट जॉब कर रहे जातकों को पदोन्नति मिल सकती है। विदेशी कम्पनी में नौकरी कर रहे जातकों को विदेश में पदस्थापना प्राप्त हो सकती है। जीवनसाथी की स्वास्थ्य समस्याओं को अनदेखा न करें। बिजनेस में पुराने क्लाइंट्स से काफी अच्छा लाभ प्राप्त होगा। युवा काल्पनिक प्रेम के प्रति आसक्त हो सकते हैं।
कन्या - यदि प्रयास के बाद भी सफलता न मिल रही तो किसी अच्छे सलाहकार से मिलें। विद्यार्थी अपने करियर के प्रति गम्भीर रहेंगे। सर्द-बुखार आदि हो तो चिकित्सीय परामर्श के बाद ही दवा लें। अधूरे कार्यों को पूरे करने की कोशिश कर सकते हैं।
तुला - मन्त्र और साधना क्षेत्र से जुड़े जातकों को विशेष सफलता मिल सकती है। पेट में गैस के कारण दर्द हो सकता है। स्वयं को किसी एक खास पैटर्न में ढालने से बचें। दाम्पत्य सुख में कमी रहेगी। एक साथ बहुत सारे काम करने से बचें।
वृश्चिक - कारोबार में इच्छित लाभ प्राप्त होगा। परिवारजनों का समर्थन मिलेगा। दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। शराब और अन्य भोगों के प्रति विशेष रुचि लेंगे। जीवनशैली का स्तर उच्च करने की कोशिश करेंगे।
धनु - नौकरीपेशा जातकों को किसी काम से यात्रा करनी पड़ सकती है। दिन आपके लिये काफी ज्ञानवर्धक होगा। कुछ नया सीखने की प्रवृत्ति रहेगी। वकीलों और CA जैसे पेशों से जुड़े जातकों को क्लाइंट्स से काफी अच्छा लाभ मिलेगा। अपने विचारों को नयी दृष्टि देने का प्रयास करेंगे।
मकर - प्रेमी जन से झगड़ा हो सकता है। अनावश्यक गतिविधियों में पैसा खराब करेंगे। शेयर और कमीशनबाजी से दूर रहें। अपने शुभचिंतकों का अपमान न करें। अपनी लव लाइफ में पुरानी नकारात्मक बातों का जिक्र करने से बचें।
कुम्भ - करियर में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास रहेगा। मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे। नयी सम्पत्ति खरीद सकते हैं। सेहत के प्रति जागरूक रहेंगे। पुरानी गलतियों को आज सुधार लेंगे। गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। परिजनों के साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं।
मीन - घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिन्ता हो सकती है। लोग आपका अपमान कर सकते हैं। विरोधी आपके विरुद्ध सक्रिय रहेंगे। सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से बचें। कोई महत्वपूर्ण वस्तु गुम हो सकती है। अचानक बढ़ रहे खर्चों पर नियंत्रण करें।
अंक ज्योतिष की गणना में किसी व्यक्ति का मूलांक उस व्यक्ति की तारीख का योग होता है। उदाहरण के लिए समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। यानि 5 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा। अगर किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानि 11 है तो उसका मूलांक 1+1= 2 होगा। वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। जैसे अगर किसी का जन्म 22-04-1996 को हुआ है तो इन सभी अंकों के योग को भाग्यांक कहा जाता है। 2+2+0+4+1+9+9+6=33=6 यानि उसका भाग्यांक 6 है। तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर कौन सा है।
अंक-1, नाम अक्षर –A I J Q Y
अपने क्रोध पर काबू रखें। अपनी अनैतिक इच्छा पर विराम लगायें। अपने मन को संयमित करें। समय खराब है। विरोधी आज हावी रहेंगे। शांत रहें। कार्य में अपना मन लगायें।
अंक–2, नाम अक्षर–B K R
आज आप ऊर्जा महसूस करेंगे। प्यार व्यवसाय और घरेलू जीवन में भी आप खतरा उठाने के लिये तैयार रहेंगे। इसके चलते आप ऑफिस या घर बदल सकते है। व्यापार में परिवर्तन योग बन रहा है। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। पत्नी की सेहत की चिन्ता रहेगी।
अंक - 3, नाम अक्षर –C G L S
जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा परन्तु सभी समस्याओं का सामना तथा समाधान आप दृढ़तापूर्वक करेंगे। विषम परिस्थितियों में साहस नहीं छोड़ेगे। आपका व्यक्तिव आकर्षक है।
अंक –4, नाम अक्षर –D M T
आज का दिन भाग्यशाली है। परिवार का स्नेह मिलेगा जिंदगी में कुछ अच्छा मुकाम हासिल होगा। वाहन खरीद सकते हैं। आपको नए व्यापार से लाभ होगा या पुराना दिया उधार वसुल होगा। आप शांति का अनुभव करेंगे।
अंक-5, नाम अक्षर –E H N X
परिवार के लोग आपका साथ देंगे। चारों तरफ खुशियां रहेगी। आप कपड़े, गिफ्ट, आभूषण आदि की खरीदारी में व्यस्त रह सकते हैं। जरूरतमंद व बुजुर्गों की सेवा करें उनका आर्शीवाद लें आज का दिन बेहतर होगा।
अंक-6, नाम अक्षर-U V W
आज प्रसन्नता का दिन है। तरक्की हो सकती है। आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी। आपके किए गये कार्यों में आपको सफलता जरूर मिलेगी। किसी प्रकार के झगड़े को सुलझाने का समय ठीक है। प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी।
अंक - 7, नाम अक्षर –O Z
आज मन शांत रखें और शेयर, इन्वेसमेंट में ज्यादा पैसा न लगाएं नहीं तो नुकसान हो सकता है। मानसिक तनाव रहेगा। कोई नया कार्य शुरू करने के लिए दिन शुभ है। परिवार में जिम्मेदारी बढ़ सकती है।
अंक – 8, नाम अक्षर-F P
गैर कानूनी कार्यो से बचें। धन-सम्पत्ति और प्रेम-सम्बन्धों में ज्यादा आजादी न लें। नए कार्यों को आयाम दें। किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में जाने का मौका मिलेगा। आज प्रेमी के साथ डेट पर भी जा सकते हैं।
अंक – 9
सरकारी नौकरी में अड़चने आएंगी। चोट लग सकती है। जोखिम भरे कार्यों से बचें। आर्ट व म्यूजिक की तरफ रूझान बढ़ेगा। व्यवसायिक कार्यों से लाभ अवश्य मिलेगा। पेट में दर्द होने की सम्भावना है सेहत का ख्याल रखें।
- ज्योतिषी प्रेमशंकर शर्मा, बीकानेर।
फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे...
'भाई बन्धु' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।
Comments
Post a Comment
if you have any doubts please let me know