भाई बन्धु न्यूज़, मन्दसौर। भोपाल में आयोजित कोविड-19 फोटो प्रतियोगिता में मंदसौर के प्रेस फोटोग्राफर जितेन्द्र शर्मा को स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया। मानस भवन भोपाल में आर सी साहू इस एक दिवसीय फोटो प्रतियोगिता कोविड-19 का आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग प्रदेश के 600 फोटोग्राफरों ने भाग लिया।
फोटो प्रदर्शनी का शुभारभ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने किया। पुरस्कार वितरण में प्रोटेम स्पीकर श्री रामेश्वर शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री रघुनंदन शर्मा ने श्री जितेन्द्र शर्मा को प्रशंसा पत्र, शाल, श्रीफल प्रदान कर स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया।
फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे...


'भाई बन्धु' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।
https://www.facebook.com/Bhai-Bandhu-Patrika-150293535826784
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े के लिए आप क्लिक करें -
https://chat.whatsapp.com/KIQAFaxros00uPBmoFZxN2
टेलीग्राम चैनल से जुड़े के लिए आप क्लिक करें -
https://t.me/bhaibandhupatrika


Comments
Post a Comment
if you have any doubts please let me know