भाई बन्धु न्यूज़, बीकानेर। देश और विदेश में पहले भी अपनी धाक जमा चुकी सुप्रसिद्ध 'मगवाणी' का पुन: प्रसारण होने जा रहा है। जाने-माने पत्रकार श्री कृष्ण बिहारी मिश्र की कर्णप्रिय आवाज़ में एक बार फिर 'मगवाणी' ने राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शाकद्वीपीय समाज के ऐक्य को बल देने का प्रयास शुरू कर दिया हैं । विदित रहे कि देश - विदेश के सैकड़ों व्हाट्सएप्प समूहों में प्रत्येक रविवार को सायं सात बजे प्रसारित होती रही मगवाणी ने पूर्व में भी शाकद्वीपीय समाज की जागृति में योगदान दिया है।
मगवाणी का पुन: प्रसारण के लिए दिल्ली के श्री विवेका नन्द मिश्र के संयोजकत्व एवं श्रीमती कामिनी भोजक 'मैया' (बीकानेर) समन्यवयक एवं श्री महेंद्र पांडेय (डिब्रूगढ़) के उपसमन्वयक के सानिध्य में एक समिति का निर्माण किया गया है। समिति देश के सभी राज्यों से प्रतिनिधि लेकर एक 'मगवाणी समाचार प्रभाग' बनाएगी। अपने-अपने राज्य की शाकद्वीपीय संस्थाओं से संबद्ध ये प्रतिनिधि अपने राज्य के सभी प्रसारणीय शाकद्वीपीय समाचारों को समाचार प्रभाग में प्रसारण किया जायेगा। समाचार प्रभाग में प्राप्त- स्वीकृत समाचारों का प्रसारण मगवाणी प्रवाचक द्वारा होगा।
वरिष्ठ पत्रकार श्री के.वी.मिश्रा ने बताया कि प्रसारण से संवंधित सुझावों के लिए एक इक्कीस सदस्यीय 'मगवाणी परामर्शदात्री समिति' भी बनाई जा रही है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ लोग होगें। जो शाकद्वीपीय संगठनों के संचालन का व्यापक अनुभव रखते हैं । इसी प्रकार देश के अलग-अलग क्षेत्रों से कुछ ऐसी मगविभूतियो को लेकर 'मगवाणी संरक्षक मंडल' बनाया जायेगा। जो मगवाणी को अपने सामाजिक या प्रशासनिक अनुभवों से भव्यता प्रदान करेंगे।
संयोजक विवेकानंद मिश्रा ने बताया कि बिहार चुनाव व आगामी नवरात्रि-दीपावली- छठ इत्यादि त्योहारों के अनंतर मगवाणी का पुनर्प्रसारण प्रारंभ हो सकता है । निश्चित तिथि की घोषणा प्रवाचक श्री कृष्ण बिहारी मिश्र द्वारा शीघ ही की जाएगी।
फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे...
'भाई बन्धु' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।
https://www.facebook.com/Bhai-Bandhu-Patrika-150293535826784
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े के लिए आप क्लिक करें -
https://chat.whatsapp.com/KIQAFaxros00uPBmoFZxN2
टेलीग्राम चैनल से जुड़े के लिए आप क्लिक करें -
https://t.me/bhaibandhupatrika
Comments
Post a Comment
if you have any doubts please let me know