भाई बन्धु न्यूज़, बीकानेर। सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने आज ग्राम पंचायत उदासर के नवनिर्वाचित वार्ड पंच श्री रूपचंद सेवग का उनके निवास स्थान पर जाकर सम्मान किया।
सम्मान स्वरूप श्री रूपचंद सेवग का माल्यार्पण, शाल, श्रीफल, और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
सम्मान करते हुए फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक "मैया" ने कहा कि कर्मवीर व्यक्ति ही देश और समाज की सेवा करने का जज्बा रखता है और ऐसा व्यक्तिही सच्चा जनप्रतिनिधि होता है।
सचिव आर.के.शर्मा ने कहा कि रूपचंद सेवग ने अपनी सेवा और कार्यो की बदौलत ग्राम में अपनी पहंचान बनाई और उनकी सेवा के कारण वार्ड के लोगो ने उनको अपना प्रतिनिधि बनाया।
वरिष्ठ समाजसेवी सत्यदेव शर्मा ने कहा कि व्यक्ति जीवन मे तभी स्थापित और सर्वस्वीकार्य हो सकता है जब वो कर्तव्यनिष्ठा से समाज की सेवा करे और रूपचंद सेवग इस लिहाज से खरे उतरते है।
नवनिर्वाचित वार्ड पंच रूपचंद सेवग ने अपने सम्मान से अभिभूत होकर फाउंडेशन और समाज का धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे जीवन का लक्ष्य सदा एक ही रहा है कि कैसे मेरा जीवन आमजन की सेवा कर सकता है, और मेरा भरसक प्रयास रहता है कि में हर व्यक्ति की सहायता कर सकू।
सम्मान करने वालो में श्रीमती सरोज देवी शर्मा, जितेंद्र भोजक, गायत्री देवी, मुकेश शर्मा, रजनी, सुनील कुमार और नितिन वत्सस शामिल थे।
कोरोना संक्रमण बचाव की गाइड लाइन का पालन करते हुए सम्मान कार्यक्रम में श्री पुरषोत्तम सेवक, कन्हैया महाराज, श्रीलाल सेवग, दुर्गादत्त भोजक, शंकर सेवग, अश्विनी कुमार सावलेरा, खुश भोजक आदि सामाजिक बन्धु वीडियो कॉल के जरिये सम्मान कार्यक्रम का हिस्सा बनकर शुभकामनाये प्रेषित की।
Comments
Post a Comment
if you have any doubts please let me know