भाई बन्धु न्यूज, बीकानेर। सेवगों की बगेची स्थित शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज के मेघावी विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की गई है। जो उच्च शिक्षा में अध्ययनरत है शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज सार्वजनिक प्रन्यास के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में दो छात्रों को अध्यन करने हेतु 35-35 हजार और 10 छात्रों को प्रोत्साहन हेतु 2500-2500 रुपये प्रदान किये गए।
समारोह के मुख्य अतिथि एयरपोर्ट निदेशक योगेश भोजक ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने घर का माहौल बदलो अगर पढ़ाई का माहौल नहीं है तो अपना स्थान बदलो जिंदगी के पहले 25 साल अहम होते है। जो इनमें मेहनत करता है वो सफल होता है उसकी जिंदगी सवर जाती है वैसे भी हम सब मध्यमवर्गीय परिवार से आते है और मध्यमवर्गीय परिवारों के विकास का आधार शिक्षा ही है।
विशिष्ठ अतिथि जोधपुर के एडीआरएम निर्मल कुमार शर्मा ने कहा कि आज का परिवेश अपने और अपने परिवार को शसक्त करने का है और इसका सीधा रास्ता आपकी काबलियत से निकलता है आप किसी भी क्षेत्र में महारत हासिल कर सकते है अगर उसमें शिक्षा का समावेश हो जाये तो आपकी काबलियत चार गुना हो जाती है और आप एक सफल इंसान बन जाते है अपने जीवन की दिशा और दशा को बदलने वाला इतिहास बनाता है।
उच्च शिक्षा समिति संयोजक महेश भोजक ने स्वागत उदबोधन देते हुए उच्च शिक्षा समिति के कार्ययोजना का विस्तारित ब्यौरा दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाज सेवी बाबूलाल सेवग (जेठमल) ने कहा कि आज बड़ी खुशी है कि दो सालों में उच्च शिक्षा के लिए जो कार्य हो रहा है उस से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ा है जो कि समाज के लिए शुभ संकेत है।
कार्यक्रम का संचालन शाकद्वीपीय बन्धु ट्रस्ट के अध्यक्ष आर.के.शर्मा ने करते हुए कहा कि समाज जब अपने बच्चों को प्रोत्साहित करता है तो समाज का विकास होता है और इस बार की छात्रवृति वरिष्ठ समाजसेवी देवकृष्ण कौशिक के नाम से प्रदान की गयी।
कार्यक्रम में आभार ज्ञापित भाई बन्धु चैरिटबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती कामिनी भोजक 'मैया' ने करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया।
'किसी को शह दिया उसने किसी को मात दे दी है, विधाता ने सभी को कुछ ना कुछ बात दे दी है-
आप मे ज्ञान पाने की ललक जिसने जगा डाली, उसी ने प्रोत्साहन की इन्हें सौगात दे दी है
कहते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में महासभा के महासचिव संजय शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी सूर्यप्रकाश शर्मा, प्रहलाद दास सेवग,कन्हैया महाराज, दुर्गादत्त भोजक, पुरषोत्तम सेवक,श्रीमती विजया शर्मा, जवाहर लाल शर्मा, विजय शंकर शर्मा, बजरंग लाल सेवक, विजयशंकर भोजक, चंद्रकांत शर्मा, विनोद शर्मा, बनवारीलाल पांडे, विनोद भोजक, शंकर सेवग, पवन कौशिक, नितिन वत्सस और बन्धुगण मौजूद थे।
आज राजन शर्मा और राधिका सेवग को 35-35 हजार रुपये की छात्रवृति प्रदान की गई, वही चित्रांशी शर्मा, हिमांशु शर्मा, भवदीप शर्मा, भानुप्रिया शर्मा, सुहानी शर्मा, मनमोहन सेवग, देवकिशन सेवग, पीयूष शर्मा, हर्षिता भौजक, वंश भोजक को 2500-2500 की प्रोत्साहन राशि छात्रवृति के रूप में प्रदान की गई।
Comments
Post a Comment
if you have any doubts please let me know