भाई बन्धु न्यूज़, बीकानेर। सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ इस बार अक्टूबर का महीना अपने साथ बहुत सारे व्रत एवं त्योहार लेकर आया है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस माह में मलमास (अधिमास) भी रहा जो पूजा उपासना की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। लेकिन इस माह में इतने ज्यादा व्रत और त्योहार हैं कि 13 अक्टूबर से लगातार 31 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन कोई कोई व्रत या पर्व रहेगा। तो आए देखते हैं अक्टूबर माह के व्रत और त्योहारों की पूरी सूची-
अक्टूबर 2020 में व्रत और त्योहार-
15 अक्टूबर 2020, गुरुवार - शिव चतुर्दशी व्रत।
16 अक्टूबर 2020, शुक्रवार - आश्विन कृष्ण अमावस्या, पुरुषोत्तम मास, मलमास समाप्त, शहादते इमाम हुसैन।
17 अक्टूबर 2020, शनिवार - शारदीय नवरात्रि आरंभ, घटस्थापना, महाराजा अग्रसेन जयंती ।
18 अक्टूबर 2020, रविवार - नवरात्रि दूसरा दिन।
19 अक्टूबर 2020, सोमवार - नवरात्रि तीसरा दिन ।
22 अक्टूबर 2020, गुरुवार - नवरात्रि छठा दिन, सरस्वती पूजा ।
23 अक्टूबर 2020,शुक्रवार - नवरात्रि सातवां दिन, महानिशा पूजा ।
24 अक्टूबर 2020, शनिवार - नवरात्रि आठवां दिन, दुर्गाष्टमी, महाष्टमी पूजन, श्री दुर्गाष्टमी व्रत।
25 अक्टूबर 2020, रविवार - नवरात्रि नौवां और अंतिम दिन, श्री दुर्गा नवमी, सरस्वती, जवारे विसर्जन, मतातंर से विजयादशमी।
26 अक्टूबर 2020, सोमवार - दशहरा, देवी विसर्जन, शमी पूजन, पंचक, शस्त्र पूजा ।
27 अक्टूबर 2020, मंगलवार - पापांकुशा एकादशी, भरत मिलाप, पंचक ।
28 अक्टूबर 2020, बुधवार - प्रदोष व्रत पंचक।
29 अक्टूबर 2020, गुरुवार - शिव त्रयोदशी, चतुर्दशी व्रत।
30 अक्टूबर 2020, शुक्रवार - शरद पूर्णिमा/कोजागिरी व्रत पूर्णिमा, ईद-ए-मिलादुनबी ।
31 अक्टूबर 2020, शनिवार - कार्तिक पूर्णिमा/आश्विन शुक्ल पूर्णिमा ।
Comments
Post a Comment
if you have any doubts please let me know