पूर्व अध्यक्ष हनुमान प्रसाद को दी श्रद्धांजलि

    भाई बन्धु, बीकानेर। श्री मावडिय़ा माताजी (बायाजी) मन्दिर शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण सार्वजनिक प्रन्यास, नाल बड़ी, बीकानेर में मंगलवार, 01 सितम्बर को प्रन्यास की ओर से शोक सभा रखी गई।

    स्व. हनुमान प्रसाद भोजक का आकस्मिक निधन दिनांक 26 अगस्त को हो गया। इनके निधन से समाज को अपूर्णीयक्षति हुई है। प्रन्यास द्वारा मावडिय़ा माता जी मन्दिर नाल में शोक सभा हुई उसमें प्रन्यास महामंत्री शिवचन्द भोजक  ने जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. हनुमानप्रसाद जी पूर्व अध्यक्ष प्रन्यास सघर्षशील, कर्मठ एवं मन्दिर निर्माण में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

    प्रन्यास अध्यक्ष बजरंगलाल जी ने कहा कि स्व. हनुमान प्रसाद जी खेलकूद, साहित्य, वैदिक बाल संस्कार शिविरों के कार्यक्रम आयोजित करवाये।

    श्रीराम शर्मा ने बताया कि स्व. हनुमानप्रसाद जी खेलप्रेमी, साइक्लिंग में वर्चस्व पूरे भारत में था। उनके टीम के कोच ही नहीं अपितु अन्य प्रदेश से आयी टीमों के कोच भी स्व. हनुमानप्रसाद की प्रशंसा किये बगैर नहीं रहते थे। खेल प्रेमी के साथ-साथ मातेश्वरी (मावडियाजी माता) के भक्त थे। मावडिया जी मन्दिर में दर्शन के लिए आते थे।

    इस मौके पर जेठमलजी शर्मा (बाबूलाल), विनोद कुमार भोजक, ओमप्रकाश सेवग, जेठमल शर्मा (झूठाणी) रिखबदास, सुनील कुमार उर्फ मुना पुजारी, राजेन्द्र कुमार, किशोर, सुरेशकुमार, महेश, गोपालकृष्ण भोजक, मदनगोपाल, विनोद, दयाशंकर भोजक, सन्ना महाराज, गौरु, सत्यनारायण, बनवारीलाल पाण्डे, पार्थ भोजक, छोटू जी मिस्त्री, सौरभ शर्मा, अभिषेक शर्मा, केशव शर्मा व सभी उपस्थित प्रन्यासीगण और बन्धुओं ने तेलचित्र पर पुष्पांजलि के साथ दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 
समाज की 'भाई बन्धु' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।

Comments