भाई बन्धु, नागौर। प्रथम स्वतंत्रता सेनानी मंगलपाण्डे की स्मृति में शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज ने 18 जुलाई को बाड़ी कुआ स्थित सूर्य प्रतिष्ठान में सुबह दस बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समाज प्रवक्ता राजेश कुवेरा ने बताया कि वर्तमान को कोविड-19 वजह से राजकीय चिकित्सालय में रक्त की आवश्यकता को देखते हुए इस कैम्प आ आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय चिकित्सालय से मेडिकल टीम के द्वारा कैम्प संपन्न किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक मोहनराम चौधरी ने किया। जिन्होंने इस कैम्प के आयोजन के लिये धन्यवाद और शुभकामनाएं दी।
नागौर विधायक मोहन राम चौधरी और अजय शर्मा ने मंगल पांडे का जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही अजय शर्मा ने बताया कि कैम्प में कुल 65 यूनिट रक्तदान हुआ। इस शिविर में सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस का पालन किया गया। भवन में प्रवेश करने से समाज के डॉ. पल्लव शर्मा द्वारा सभी आगन्तुकों की थर्मल गन द्वारा स्क्रीनिंग के साथ ही सेनेटाइजेशन करवाया गया। इसके बाद मास्क पहनाने के बाद ही भवन में प्रवेश दिया गया। इस कार्यक्रम में हर आधे घंटे बाद समाज के बन्धुओं द्वारा पूरा भवन सेनेटाइज किया गया। जिसके बाद नये रक्तदाताओं को प्रवेश दिया गया। इस कार्यक्रम में सोशियल डिस्टेंशिंग की भी पूर्ण पालना की गई। सभी रक्तदाताओं को भवन प्रवेश के समय अलग-अलग समय दिया गया एक साथ भीड़ नहीं हो। और सोशियल डिस्टेंशिंग की पूर्ण पालना हो सके।
गुंजन शर्मा और सोनिया वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में युवाओं, महिलाओं को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। ताकि महिलाएं भी सामाजिक कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभा सके।
विप्र फाउंडेशन युवा मंच के जिलाध्यक्ष विशाल शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम को मंगल पाण्डे जयंती पर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए अपने जान की कुर्बानी दी तो उनकी जयंती पर रक्तदान कर उनको एक सच्ची श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में समाज से नागौर के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर के.के. शर्मा भी मौजूद रहे। जिन्होंने सभी रक्तदाताओं और युवाओं का मनोबल बढ़ाया। सभी रक्तदाताओं को समाज की तरफ से स्मृति चिह्न से सम्मानित किया।
रक्तदान में मुरली मनोहर, विवेक, किशन, प्रधुम्न, पंकज, विनय, महेंद्र, कालू, दीपक, पल्लव, प्रीतम, हेमंत जांगला, ललित, लक्ष्मण, किशन, जुगल, कमल, जितेंद्र सांडिल्य, बनवारी, विक्रम, अजय, हेमंत, नीरज व्यास, निखिल, पवन, दीपक, राम प्रसाद, पवन, रोहित, महेंद्र, ललित, मधुर सिखवाल, प्रदीप, पुरषोत्तम कंसारा,कैलाश सैन, विकास कच्छावा, अंशुल मिर्धा, विकास, मनीष चौहान, राजेश पंवार, वासुदेव, जितेंद्र बंसल, महिपाल कुचेरा, पुखराज सांखला, महेंद्र कच्छावा, पंकज गोड़, कुनवीर टाक, मूलचंद तिवाड़ी, सुरेंद्र रांकावत, कुलदीप सैन, शिव प्रकाश ओझा, महेंद्र रांकावत, मनीष सोनी, जयकिशन जोशी, जितेंद्र व्यास, विशाल शर्मा, राजेश कुवेरा ने रक्तदान किया। इसके अलावा वरिष्ठजनों में समाज से रंगलाल शर्मा, घनश्याम कुवेरा, चन्द्रशेखर, मनोज संवलेरा, दिनेश लल्लड़, सन्तोष शर्मा, सुनील जांगला आदि मौजूद है।
फेसबुक पेज अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे...
समाज की 'भाई बन्धु' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।
Comments
Post a Comment
if you have any doubts please let me know