जरुर करें दर्शन, देखें पंचांग और दैनिक राशिफल

पंचांग - 
मंगलवार, जुलाई 7, 2020

हनुमानगढ़ी, अयोध्या

    अयोध्या भारत के उत्तर प्रदेश प्रान्त का एक अति प्राचीन धार्मिक नगर है। अथर्ववेद में अयोध्या को ईश्वर का नगर बताया गया है और इसकी संपन्नता की तुलना स्वर्ग से की गई है। अयोध्या को भगवान राम की नगरी कहा जाता है। मान्यता है कि यहां हनुमान जी सदैव वास करते हैं। इसलिए अयोध्या आकर भगवान राम के दर्शन से पहले भक्त हनुमान जी के दर्शन करते हैं।


    यहां का सबसे प्रमुख श्री हनुमान मंदिर "हनुमानगढ़ी" के नाम से प्रसिद्ध है। यह मंदिर राजद्वार के सामने ऊंचे टीले पर स्थित है। कहा जाता है कि हनुमान जी यहाँ एक गुफा में रहते थे और रामजन्मभूमि और रामकोट की रक्षा करते थे। हनुमान जी को रहने के लिए यही स्थान दिया गया था। हनुमानगढ़ी जिसे हनुमान जी का घर भी कहा जाता है, यह मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित है। साथ ही ये अधिकार भी दिया कि जो भी भक्त मेरे दर्शनों के लिए अयोध्या आएगा उसे पहले तुम्हारा दर्शन पूजन करना होगा। जहां आज भी छोटी दीपावली के दिन आधी रात को संकटमोचन का जन्म दिवस मनाया जाता है। पवित्र नगरी अयोध्या में सरयू नदी में पाप धोने से पहले लोगों को भगवान हनुमान से आज्ञा लेनी होती है।


    यह मंदिर अयोध्या में एक टीले पर स्थित होने के कारण मंदिर तक पहुंचने के लिए लगभग 76 सीढि़यां चढ़नी पड़ती हैं। इसके बाद पवनपुत्र हनुमान की 6 इंच की प्रतिमा के दर्शन होते हैं,जो हमेशा फूल-मालाओं से सुशोभित रहती है। मुख्य मंदिर में बाल हनुमान के साथ अंजनी माता की प्रतिमा है। श्रद्धालुओं का मानना है कि इस मंदिर में आने से उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मंदिर परिसर में मां अंजनी व बाल हनुमान की मूर्ति है जिसमें हनुमान जी, अपनी मां अंजनी की गोदी में बालक रूप में लेटे है।

    यहाँ स्त्री रूप में विराजमान है हनुमान जी, जिनकी पूजा से निःसंतान को मिलती है संतान- इस मन्दिर के निर्माण के पीछे की एक कहानी है। दसवीं शताब्दी के मध्य में सुल्तान मंसूर अली लखनऊ और फैजाबाद का प्रशासक था। एक बार सुल्तान मंसूर अली का एकमात्र पुत्र बीमार पड़ गया। प्राण बचने के आसार नहीं रहे, रात्रि की कालिमा गहराने के साथ ही उसकी नाडी उखड ने लगी तो सुल्तान ने थक हार कर आंजनेय के चरणों में माथा रख दिया। हनुमान ने अपने आराध्य को ध्याया और सुल्तान पुत्र की धड कनें प्रारम्भ हो गई। अपने इकलौते पुत्र के प्राणों की रक्षा होने पर अवध के नवाब मंसूर अली ने बजरंगबली के चरणों में माथा टेक दिया। जिसके बाद नवाब ने न केवल हनुमान गढ़ी मंदिर का जीर्णोंद्धार कराया बल्कि तांम्रपत्र पर लिखकर ये घोषणा की कि कभी भी इस मंदिर पर किसी राजा या शासक का कोई अधिकार नहीं रहेगा और न ही यहां के चढ़ावे से कोई कर वसूल किया जाएगा, और 52बीघा भूमि हनुमान गढी व इमली वन के लिए उपलब्ध करवाई थी। अयोध्या के सशस्त्र निर्वाणी अणी (सेना) के महन्त अभय रामदास के नेतृत्व में 18वीं शताब्दी में नागा साधुओं ने हनुमान गढ़ी को मुसलमानों से मुक्त कराया । वे सिद्धयोगी भी थे।


    इस हनुमान मंदिर के निर्माण के कोई स्पष्ट साक्ष्य तो नहीं मिलते हैं लेकिन कहते हैं कि अयोध्या न जाने कितनी बार बसी और उजड़ी, लेकिन फिर भी एक स्थान जो हमेशा अपने मूल रूप में रहा वो हनुमान टीला है जो आज हनुमान गढ़ी के नाम से प्रसिद्ध है। लंका से विजय के प्रतीक रूप में लाए गए निशान भी इसी गढ़ी में रखे गए जो आज भी खास मौके पर बाहर निकाले जाते हैं और जगह-जगह पर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है।



दैनिक राशिफल

मेष - आज आपको चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट्स में शानदार परिणाम मिल सकते हैं। पिता के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी। पारिवारिक जीवन में कम ध्यान दे पायेंगे। चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये दिन विशेष रूप से उन्नतिकारक होगा। नये कार्यों की शुरुआत कर सकते हैं।

वृषभ - मेहनत का सार्थक परिणाम नहीं मिलेगा। अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वंदी बढ़ेंगे। दाम्पत्य जीवन में प्रेम के बीच अहंकार को न आने दें। बिन बुलाये अतिथि घर आ सकते हैं।

मिथुन - स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें। भाग्य का पर्याप्त सहयोग नहीं मिल पायेगा। आवश्यक कार्यों में देरी हो सकती है। व्यर्थ के विवादों से दूर रहें। घर में क्लेश का वातावरण होगा।

कर्क व्यापारिक लेन-देन लाभकारी सिद्ध होंगे। पूरा दिन व्यस्तता और भाग-दौड़ भरा रहेगा। जीवनसाथी से सलाह लेना आपके लिये हितकर होगा। लोग आपकी कमियाँ ढूँढ सकते हैं। कारोबारी सम्बन्धों में बिखराव होने की आशंका है।

सिंह -  आज आपके विरोधी पराजित होंगे। उच्चाधिकारियों का समर्थन मिलेगा। पुराने ऋण को चुकाने के लिये दिन उत्तम है। मानसिक चिन्ता से मुक्ति मिलेगी। माता के विचारों से असहमत होंगे।

कन्या - सन्तान सुख की प्राप्ति हो सकती है। राजनीति से जुड़े लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। लेन-देन में सावधानी रखें। विद्यार्थियों का मन भटक सकता है। खेलकूद और ललित कलाओं में रुचि लेंगे।

तुला -  पारिवारिक जिम्मेदारियों को लेकर चिन्तित रहेंगे। सहकर्मियों के साथ सामंजस्य में कमी आयेगी। आलस्य आप पर हावी रहेगा। तनाव और थकान से बचने के लिये शान्त रहें और विवादों से दूर रहें। मौसमी बुखार हो सकती है।

वृश्चिक - कार्यक्षेत्र में नये सम्पर्क आपको बड़ी सफलता की तरफ लेकर जा सकते हैं। आपका मान-सम्मान और आत्मविश्वास दोनों ही बढ़ेगा। आपकी नेतृत्व कुशलता की लोग प्रशंसा करेंगे। गृहस्थ जीवन में प्रेम और समर्पण बढ़ेगा।

धनु - आर्थिक धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। वाहन चलाते वक्त सावधानी रखें। नजदीकी लोग आपके ईर्ष्या रख सकते हैं। दूसरों के मामलों के हस्तक्षेप से बचें। शेयर मार्केट से जुड़े निवेश में सावधानी रखें।

मकर - मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़े लोगों के लिये दिन विशेष तौर पर लाभकारी है। नयी योजना की शुरुआत कर सकते हैं। पुराने रुके हुये कार्य शीघ्रता से पूरा कर लेंगे। प्रेमी जन से भविष्य में विवाह के विषय में चर्चा कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।

कुम्भ - स्थायी सम्पत्ति को लेकर विवाद हो सकता है। माइग्रेन के रोगियों की पीड़ा बढ़ेगी। जीवनसाथी के साथ विनम्रता से पेश आयें। कोई बुरा समाचार मिल सकता है। खर्चों में एकाएक वृद्धि हो सकती है।

मीन - दाम्पत्य जीवन की समस्या का निवारण होगा। यदि जॉब में हैं तो आज मनचाहा प्रमोशन मिल सकता है। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। लव पार्टनर से अपने दिल की बात शेयर कर सकते हैं। बच्चों के साथ काफी अच्छा समय बितायेंगे।
- ज्योतिषी प्रेमशंकर शर्मा, बीकानेर।

समाज की 'भाई बन्धु' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।

Comments