भाई बन्धु, लाडनूँ। चारभुजा मंदिर पुजारी परिवार द्वारा प्रतिवर्ष होली के बाद आयोजित होने वाला स्नेह मिलन समारोह एवं प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। इस वर्ष श्री मदन लाल जी भोजक पुत्र स्व. मांगी लाल भोजक (मोहता चौक, बीकानेर निवासी), सेवानिवृत्त अध्यापक का सम्मान किया गया। चारभुजा मंदिर के अध्यक्ष राजेश भोजक, मोतीलाल भोजक, विष्णु भोजक, पवन भोजक एवं श्री चारभुजा सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष हेमंत भोजक ने क्रमश: साफा पहना कर, श्रीफल देकर, माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर इनका सम्मान किया। महेश भोजक ने बताया कि इन्होंने सरकारी सेवा ज्यादातर बीकानेर दी। इस दौरान समाज के विद्यार्थियों को नि:शुल्क अपने घर बुलाकर पढ़ाते थे। जो बच्चे दसवीं पास कर नहीं पाते इनके प्रयास से उन्होंने कक्षा 10वीं पास की। इन्होंने अपने बच्चों को भी अच्छी शिक्षा दी। बड़ा पुत्र चंद्रप्रकाश मल्टीनेशनल कंपनी नोयडा में उच्च पद पर है व चंद्रप्रकाश का लड़का अमेरिका में इंजिनियरिंग कर रहा है। पच्चास वर्षों से भी ज्यादा समय से मित्र बजरंग लाल मास्टर, नन्द किशोर भोजक (नन्द बाबा), सत्यनारायण भोजक ने इस आयोजन में उपस्थित दर्ज करवाई। वहीं चोरूदास सेवग, जनक हर्ष, नोरतन सेवग ने शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संयोजन नरेंद्र भोजक एडवोकेट ने किया। अध्यक्षता वयोवृद्ध समाजसेवी सम्पत राय जी भोजक ने की।
-महेश भोजक, 9414001801
समाज की 'भाई बन्धु' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।
Comments
Post a Comment
if you have any doubts please let me know