मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति योजना


- अब शिक्षा से कोई नहीं रहेगा वंचित -

    भाई बन्धुबीकानेर। शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति, बीकानेर शाकद्वीपीय  ब्राह्मण समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थी आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहे, इस विचार से उच्च शिक्षा समिति के माध्यम से जरूरतमंद विद्यार्थियों को NEET, IIT, NIT  कोचिंग हेतु  रू 35000 की छात्रवृत्ति प्रति छात्र दी जा रही है। गत वर्ष इसका क्षेत्र सिर्फ बीकानेर ही था। वर्ष 2019 मे 13 सहयोगियों के सहयोग से दो विधार्थियो को छात्रवृत्ति दी गई। इस वर्ष 2020 में बीकानेर जिले के शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज को शामिल किया गया है। सहयोगी सदस्य 20 से ज्यादा है। मै यह स्पष्ट करना चाहूँगा कि सहयोगी सदस्य जो पांच हजार रूपये प्रति वर्ष (एक वर्ष, दो वर्ष, तीन वर्ष या आजीवन) देना है वो स्वेच्छा से समिति के सदस्य बने है। इन सभी के मन में समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की तमन्ना है। कक्षा 10 के पात्र विधार्थियो को पेंतीस हजार रुपये की छात्रवृति देने के अलावा इस वर्ष कक्षा 8 के दस विधार्थियों को जो जिले में अधिकतम अंक प्राप्त करते है उनको 2500 रूपये प्रति छात्र प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया था। चूँकि कोरोना महामारी के कारण कक्षा 8 की परीक्षा नहीं हुई अत: कक्षा 10 के विद्यार्थी जो जिले में अधिकतम अंक प्राप्त करते है, को  2500/-रुपये प्रति छात्र प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया जायेगा ताकि समाज में शिक्षा का माहौल हो। ऐसे चयनित विधार्थियो पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। समय समय पर इनका मार्गदर्शन किया जायेगा। अत: कक्षा 10 की परीक्षा परिणाम आते ही पात्र विद्यार्थी छात्रवृति प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए समिति के दो सदस्यों के मोबाइल नंबर दिए गए है इन पर सम्पर्क भी किया जा सकता है। आइये हम सब मिलकर शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाकर आगे बढ़ाये। 
- महेश भोजक-मो.: 9414001801, आर के शर्मा-मो.:9414139950


फेसबुक पेज अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे...  
समाज की 'भाई बन्धु' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।

Comments