शीतलाष्ठमी मेले में शाकद्वीपीय समाज के युवा प्रकोष्ठ ने की सेवा


    भाई बन्धु, नागौर। नागौर का सबसे बड़ा मेला जो कि शीतलाष्ठमी पर आयोजित होता है उस मेले में शाकद्वीपीय युवा प्रकोष्ठ नागौर द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेले में एकमात्र शर्बत की नि:शुल्क  स्टाल लगा कर आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा की गई ! यह कार्यक्रम करीब 8 घण्टे तक चला जिसमे सभी धर्म प्रेमियों ने लाभ उठाया। यह कार्यक्रम युवा प्रकोष्ठ द्वारा पिछले 10 वर्षों से लगातार किया जा रहा है  जिसमे करीब 5000 श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया,, इस अवसर पर समाज के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेश लल्लड़, विप्र फाउंडेशन के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विशाल शर्मा, राजेश कुवेरा, जितेंद्र मुंधियाडा, लक्ष्मण कुवेरा, ध्रुव, भावेश, आनंद कुवेरा, कालू शर्मा, महेन्द्र शर्मा, दीपक शर्मा, किशन शर्मा, मुलचंद, कालू, जयप्रकाश शर्मा, हेमंत शर्मा, गौरव शर्मा, मुरली मनोहर,  वरिष्ठ सदस्य सतीश शर्मा,  शेखर शर्मा, उम्मेद राज, राजकुमार शर्मा, अशोक रोहिणी, बजरंग कुवेरा, गोपाल लल्लड़, आनंद, मनोज व दिनेश आदि उपस्थित थे ।

समाज की 'भाई बन्धु' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।

Comments