छात्रवृत्ति योजना के लिए करें आवेदन, अन्तिम तिथि 31 अगस्त तक


शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति, बीकानेर
  
(विद्यार्थी का फोटो लगाना अनिवार्य)   

बीकानेर जिले के कक्षा 10वीं, वर्ष-2019-2020 में उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों के लिए आवेदन पत्र:-

आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अगस्त 2020

(छात्रवृत्ति के अलावा सर्वश्रेष्ठ प्राप्तांक प्राप्त करने वाले 10 छात्रों को प्रोत्साहन पुरस्कार राशि दी जाएगी।)

 
1. विद्यार्थी का नाम : - .................................................................................

2. पिता का नाम : - .................................................................................

3. स्थायी पता : - .................................................................................

4. स्कूल का नाम : - .................................................................................

6. विद्यार्थी और पिता के मो.नं. : - .................................................................................

6. कक्षा 10वीं में प्राप्तांक का (प्रतिशत :..................... के साथ अंक तालिका संलग्न करें।)
  
(क्रम सं. 7 से 9 के कॉलम केवल छात्रवृत्ति के लिए आवेदन हेतु)

7. NEET/IIT हेतु कोचिंग संस्था का नाम व पता :- ...........................................................................

9. कोचिंग फीस जमा की गई राशि :- ...........................................................................

10. माता/पिता की वार्षिक आय :- ...........................................................................

दिनांक : ..............................    
     

        माता/पिता के हस्ताक्षर                विद्यार्थी के हस्ताक्षर
 
नोट:- छात्रवृत्ति के लिए कक्षा 10वीं में न्यूनतम 90 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है। 85 व 90 प्रतिशत के बीच अंक लाने वाले विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते है। लेकिन इनकी कोचिंग संस्थान में 6 माह दौरान लिए गए टेस्ट में प्राप्त अंकों की प्रगति को देखकर छात्रवृत्ति के बारे में विचार किया जायेगा। छात्रवृत्ति रुपये 35,000/- पेंतीस हजार रुपये एवं प्रोत्साहन पुरस्कार रुपये 2500/- पच्चीस सौ रूपये है। शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के केवल बीकानेर जिले के विद्यार्थी ही आवेदन करें। अंक तालिका की प्रतिलिपि संलग्न करें। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 है। आवेदन पत्र नीचे दिये गये व्हाट्सएप पर स्केन कर अथवा जेपीजी/ पीडीएफ फार्मेट में भी भेज सकते है।
    जानकारी के लिए संपर्क करें-
    महेश भोजक मो.:- 9414001801,    आर.के. शर्मा मो.: 9414139950


फेसबुक पेज अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे...  
समाज की 'भाई बन्धु' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।

Comments