लू के मारे कई मर गया भाया...


समस्त भारत में सूर्य देव की कहर बरसा  रहा
अभी नवतपा और रोहिणी नक्षत्र आया.... 
पारा 49 डिग्री के पार 50डिग्री चूरु में हो रहा....
जलालाबाद (पाकिस्तान) की याद दिला रहा....
इंसान तो क्या पशु-पक्षी भी झुलसाया।
लू के मारे कई मर गया भाया...

कइयों को डिहाइड्रेशन हो गया। 
लू लग गया इससे जो बच गया। 
जो छाछ-नींबू के पानी पी गया। 
या फिर खीरा-तरबूज खा गया। 
कोल्ड्रिंक जिसने मुंह नहीं लगाया। 
आइसक्रीम या खूब पानी जिसने पिया। 

सूर्यदेव दिखा रहा अपना जलवा। 
यह कम हो और तन-मन में मिले शांति। 
ना हो कोई क्रांति सारी दुनिया इसे रामबाण मानती।
खाओगे यदि प्रवाल पिष्टी मिला गुलकंद का हलवा। 
तो सूर्य देव का कम होगा जलवा। 

तन-मन को जरुर पहुंचेगी शांति। 
विटामिन-डी पाने को शरीर स्वस्थ बनाने को।
कल तक हम लेते थे सूर्य स्नान।
आज वहीं गर्मी से बचने-निजात पाने को।
खिड़कियों के कांच कालेकर दिए । 
बर्फ की सीढिय़ों ने आज तलवों में छाले कर दिए। 
भगवान सूर्य की तपन ने हजारों जिस्म काले कर दिए।

- प्रदीप कुमार शर्मा, मो.: 9828056166, उदयपुर

शाकद्वीपीय समाज की न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें। 

Comments