जरुर करें आज के दर्शन, देखें पंचांग और दैनिक राशिफल

पंचांग - शुक्रवार, जून 12, 2020

महालक्ष्मी मंदिर (मुंबई)
    मुंबई के सर्वाधिक प्राचीन धर्मस्थलों में से एक है यहाँ का महालक्ष्मी मंदिर। समुद्र के किनारे बी. देसाई मार्ग पर स्थित यह मंदिर अत्यंत सुंदर, आकर्षक और लाखों लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है।

    माँ लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है। महालक्ष्मी की पूजा घर और कारोबार में सुख और समृद्धि‍ लाने के लिए की जाती है। महालक्ष्मी‍ मंदिर के मुख्य द्वार पर सुंदर नक्काशी की गई है। मंदिर परिसर में विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक प्रतिमाएँ स्थापित हैं।

    मंदिर का इतिहास अत्यंत रोचक है। हॉर्नबाय वेल्लार्ड अंग्रेज ने जब महालक्ष्मी क्षेत्र को वर्ली क्षेत्र से जोडऩे के लिए ब्रीच कैंडी मार्ग को बनाने की योजना बनाई तब समुद्र की तूफानी लहरों के चलते पूरी योजना खटाई में पड़ती प्रतीत हुई।

    उस समय देवी लक्ष्मी एक ठेकेदार रामजी शिवाजी के स्वप्न में प्रकट हुईं और उन्हें समुद्र तल से देवियों की तीन प्रतिमाएँ निकालकर मंदिर में स्थापित करने का आदेश दिया। रामजी ने ऐसा ही किया और ब्रीच कैंडी मार्ग का निर्माण 1785 में पूर्ण हुआ।सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

    मंदिर के गर्भगृह में महालक्ष्मी, महाकाली एवं महासरस्वती तीनों देवियों की प्रतिमाएँ एक साथ विद्यमान हैं। तीनों प्रतिमाओं को सोने एवं मोतियों के आभूषणों से सुसज्जित किया गया है। यहाँ आने वाले हर भक्त का यह दृढ़ विश्वास होता है कि माता उनकी हर इच्छा जरूर पूरी करेंगी। मुंबई भारत की व्यावसायिक राजधानी है तथा देश के प्रत्येक भाग से अच्छी तरह से रेल, रोड और वायुमार्ग से जुड़ी हुई है।



दैनिक राशिफल

मेष - बिना घुमाये-फिराये स्पष्ट रूप से अपनी बात कहें। पुरानी गलतियों से सीखने की कोशिश करेंगे। नया काम मिलने से उत्साहित रहेंगे। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें आज सफलता मिल सकती है। धार्मिक आस्था में वृद्धि होगी।

वृषभ - अच्छे लोगों की संगत में रहें। जल्दबाज़ी में गलतियों की सम्भावना रहेगी। परिवार में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मन में भ्रम आये तो उसे तुरन्त दूर करने का प्रयास करें। भविष्य को लेकर प्लानिंग करेंगे। अपने काम में ईमानदारी रखें।

मिथुन - मानसिक तनाव बढ़ सकता है। गलत विचारों को मन में पनपने न दें। दूर के रिश्तेदारों से मनमुटाव हो सकता है। अपनी ऊर्जा को सार्थक दिशा में प्रवृत्त करें। दूसरों के विचारों से अपनी मौलिकता को प्रभावित न होने दें।

कर्क - मार्केटिंग से जुड़े लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी छवि को नुकसान पहुँच सकता है। कार्यक्षेत्र में अस्थिरता रहेगी। विरोधी आपके विरुद्ध षड्यन्त्र रच सकते हैं। शाम तक स्थितियाँ आपके पक्ष में हो सकती हैं।

सिंह - लोग आपकी सहायता करने को तैयार रहेंगे। व्यापारिक साझेदार आपकी कोई मुश्किल हल कर सकता है। पारिवारिक जिम्मेदारियों में व्यस्त रहेंगे। सभी काम समय से पूरे हो जायेंगे। दिनचर्या बहुत ही अच्छी रहेगी।

कन्या - दिन अच्छा किन्तु चुनौतियों से भरा रहेगा। रोजगार की सम्भावनाओं में बढ़ोत्तरी होगी। यदि कारोबार के लिये कोई लोन लेना चाहते हैं तो उसमें आसानी होगी। स्वास्थ्य काफी अच्छा रहेगा। पुराने मित्र से अचानक मुलाकात हो सकती है।

तुला - आज किसी धर्म-संकट में फँसने जैसी स्थिति सामने आ सकती है। रुके हुये कार्यों को लेकर मन चिन्तित होगा। बॉस के रवैये से आपको बुरा लग सकता है। करियर में तात्कालिक फैसले लेना उचित नहीं है। प्रणय सम्बन्ध मधुर रहेंगे।

वृश्चिक - ज्यादा बातचीत करने से आपकी प्रतिष्ठा पर असर पड़ सकता है। शरीर में सुस्ती रहेगी। प्रभुत्व रखने वाले लोग आपसे जुड़ने की इच्छा रखेंगे। करियर में गम्भीरता से विचार किये जाने की आवश्यकता है। सर्दी-खाँसी के लक्षणों को हल्के में न लें ।

धनु - जॉब करने वाले लोगों को तरक्की मिल सकती है। विवाह को लेकर संशय की स्थिति बनेगी। आपको लोगों की मदद से पहले अपने बारे में भी अवश्य सोचना चाहिये। सोशल मीडिया से नये दोस्त बन सकते हैं। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा।

मकर - उधार लेन-देन से बचना उचित होगा। किसी बुद्धिमान व्यक्ति से आज सलाह अवश्य लें। विवाह के कई प्रस्ताव मिल रहे हैं लेकिन आप कनफ्यूज हो सकते हैं। हर कार्य को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। कारोबार में अच्छा लाभ मिल सकता है।

कुम्भ - कारोबार में बेहतरीन परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। नवयुवाओं के मन में लव लाइफ को लेकर कौतूहल पैदा होगा। घर पर काफी अच्छा समय बितायेंगे। कोर्ट-कचहरी के मामले सुलझ सकते हैं। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।

मीन - अनावश्यक विवादों से दूर रहें। अपने व्यक्तित्व को लेकर काम करें। दिनचर्या खराब हो सकती है। गलत आदतों को छोड़ने का प्रयास करें वरना आपके बारे में लोग गलत राय बना सकते हैं। बच्चों के साथ फालतू की बहस न करें। दापत्य जीवन में प्रेम रहेगा।

- ज्योतिषी प्रेमशंकर शर्मा, बीकानेर।

समाज की 'भाई बन्धु' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें। 

Comments