बीकानेर शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज करेगा कोरोना वारियर्स का सम्मान


समाज की बैठक में हुआ निर्णय आगामी 5 जुलाई को होगा कार्यक्रम

    भाई बन्धु/बीकानेर। कोरोना महामारी के संकट काल मे शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज के चिक्तिसक, पुलिस के जवान, होमगार्ड्स, और सामजसेवी संस्थाओं ने जिन्होंने इस संकट काल में मानवता का परिचय देते हुए, अपने जीवन की नहीं दुसरों के जीवन को बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई उन सभी का बीकानेर शाकद्वीपीय समाज रविवार, 5 जुलाई को कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मान करेगा।
यह निर्णय आज जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया के कार्यालय में बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया। जिसमें समाज की प्रमुख संस्थाओं के गणमान्य प्रतिनिधि मौजूद थे।
बैठक में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी और रूपरेखा तय की गई। बैठक वरिष्ठ सामजसेवी श्रीलाल सेवक की अध्यक्षता में हुई बैठक में शाकद्वीपीय ब्राह्मण बन्धु चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आर.के.शर्मा, राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा के शिक्षा कोष संयोजक पुरषोत्तम सेवक, मूंधाड़ा ट्रस्ट के सदस्य दुर्गादत्त भोजक, आध्यात्मिक उपासना मंदिर संरक्षक सत्यदेव शर्मा, भाई बन्धु चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष कामिनी भोजक 'मैया', शाकद्वीपीय यूथ ऑर्गनाइजेशन के नितिन वत्सस ने अपने विचार रखे। राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सत्यदीप शर्मा, मावडिय़ा प्रन्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंग सेवग, कन्हैया महाराज, विनोद सेवक और संतोष कुमार शर्मा ने दूरभाष से कार्यक्रम की बैठक में अपनी बात रखी।
बैठक के अंत मे वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गादत्त भोजक का माला पहनाकर स्वागत किया गया। क्योंकि हाल ही में दुर्गादत्त भोजक ने अपने लूनकरनसर स्थित दुकानों का 1 लाख से अधिक का किराया कोरोना काल को देखते हुए माफ किया। इस पर उपस्थित सामाजिक बंधुओं ने उनके इस निर्णय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह निर्णय उन परिवारों को राहत प्रदान करने वाले है। जिनकी दुकानें खुली नही।



समाज की 'भाई बन्धु' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।

Comments