चालीसगांव (महाराष्ट्रा)। लोकडाउन के चलते शाकद्वीपीय समाज की ओर से चालीसगांव में महेश नवमी के अवसर पर रविवार, 31 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर तक गौ पूजन का आयोजन किया गया। इस पर्व पर संस्था की सभी गौ माताओं का विधिवत पूजन किया गया। संस्था के द्वारा विद्वान आचार्य वे. शा. स.विठ्ठलदादा शिऊरकर और बापुभाऊ शिऊरकर द्वारा मंत्रोंचार से गौ माता की पूजा, अर्चना, प्रार्थना और आरती कर के गौ माता को सप्त धान एवं सभी प्रकार की दालों के आटे को मिश्रण कर के थूली बनायी, हरी सब्जियां, गुड़ और हरा घास खिलाया गया। यह आयोजन कोरोना को हराने के लिए सम्पूर्ण देश समाज के कल्याण और परमार्थ के लिए किया गया है। संस्था के समस्त श्रद्धालु एवं भक्तगण राधा कृष्ण की जोड़ी में सहपरिवार कामधेनु माता के पूजार्चना कर महाआरती की गई। देश पर आया महासंकट को दूर करने के लिए गौ माता से मनोकामना की।
विशेष सूचना - (हमारी गौरक्षण संस्थान श्री रामदेव बाबा की कृपा से किसीभी प्रकार के शासकीय अनुदान के बिना, सुचारू रूप से संचालित कि जाती है। भक्तों से निवेदन है कि कोई भी दान राशि की रसीद अवश्य लेंवे, या कोई भी गुप्त दान राशि हुंडी में डाले। सम्पर्क : मो.: 9422780264, 8668314113) - इन्द्रचन्द डी. शर्मा, अध्यक्ष व विश्वस्त, गैरक्षण संस्था चालीसगांव।
समाज की 'भाई बन्धु' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।
Comments
Post a Comment
if you have any doubts please let me know