सूरत निवासी श्री आनन्दजी बालकिशनजी शर्मा (सी.ए.) ने केन्द्र सरकार को एक लाख रुपये किये भेंट


    भाई बन्धु, सूरत। कोविड-19 के चलते देश पर संकट को दूर करने की मदद में आज श्री आनन्दजी बालकिशन जी शर्मा (सी.ए.) मूल दिल्ली निवासी, सूरत प्रवासी द्वारा PM Cares Fund में कोविड-19 के लिए अनुग्रह राशि 1,00,001/- अनुदान स्वरूप सहायता प्रदान की गयी। यह शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के लिए बड़े गर्व की बात है। समस्त शाकद्वीपीय ब्राह्मण एवं भाई बन्धु पत्रिका परिवार की और से साधुवाद।



शाकद्वीपीय समाज की न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें। 

Comments