भाई बन्धु/गिरिडीह (दिपक उपाध्याय)। सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ की ओर से राष्ट्रीय सम्मेलन मग-समागम का आयोजन वर्ष 2021 के जनवरी में पटना पटना (बिहार) में करने का निर्णय लिया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिपक उपाध्याय ने बताया कि झारखंड-बिहार सहित अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया गया। सभी लोगों ने इसके लिए सहमति दी एवं अपने स्तर पर पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया है। राष्ट्रीय सम्मेलन 23-24 जनवरी को पटना में करने का निर्णय लिया गया। आगामी बैठ पटना होगी जिसमें आयोजन स्थल का चयन किया जायेगा। राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए पटना सहित बिहार के जिन प्रमुख व्यक्तियों से सम्पर्क किया गया। उनमें लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकार ज्योतिन्द्र मिश्र, वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजीव रंजन मिश्र, राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रकाश कुमार मिश्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ज्ञानवर्धन मिश्र, श्री ब्रजेश मिश्र उरवार, डॉ. राकेश दत्त, पंडित गुप्तेश्वर पाठक, श्री मुकेश मिश्र, श्री सतीश पांडेय आदि मौजूद थे। अन्य प्रदेशों में जिनकी सहमति-सहभागिता प्राप्त हुई, उनमें ओडि़सा के श्री विजय नायक शर्मा, डॉ. विजय प्रकाश शर्मा (हैदराबाद), आर.के.शर्मा (महासचिव), श्रीमती कामिनी भोजक (अध्यक्ष, भाई बन्धु चे.ट्र.), संरक्षक आचार्य लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, श्री भानु प्रताप मिश्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (असम) सहित छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक आदि कई प्रदेशों के प्रतिनिधि शामिल हैं। साथ ही झारखंड प्रदेश के विभिन्न जिलों में महासंघ के सक्रिय संगठनों के पदाधिकारियों से भी इस राष्ट्रीय सम्मेलन पर विमर्श किया गया। सभी ने एक स्वर से तन-मन-धन से सहयोग करने का संकल्प लिया। ऐसे में प्रमुख पदाधिकारियों में संरक्षक मंडल में श्री चन्द्रशेखर मिश्र (जमशेदपुर), श्री बी.बी.पाण्डेय, आचार्य देवनाथ शास्त्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी दिव्यज्ञान जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री संजीव कुमार मिश्र, डॉ. बृज बिहारी पाठक (धनबाद), श्री महेश पाठक (गिरिडीह), श्री सी.बी.मिश्र (बोकारो), डॉ. सुधांशु शेखर मिश्र (महासचिव), श्री मनोज कुमार मिश्र (कोषाध्यक्ष) और कई गणमान्य पदाधिकारी मौजूद हुए।
Comments
Post a Comment
if you have any doubts please let me know