जरुर करें हनुमानजी, पूनरासर धाम के दर्शन, देखें पंचांग और दैनिक राशिफल

पंचांग - 
मंगलवार, जून 30, 2020

हनुमानजी, पूनरासर धाम, श्रीडूंगरगढ़ ( बीकानेर)

भाई बन्धु। पूनरासर राजस्थान प्रान्त, बीकानेर जिले का एक ग्राम है पूनरासर बालाजी पूनरासर की पहचान है। पूनरासर धाम, हनुमानजी महाराज की असीम कृपावश सुदीर्घ भु-भाग मे विख्यात है। यह एक जागृत हनुमद स्थान है- हनुमानजी महाराज अपने भक्तों को सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति दिलाकर उन्हें भय मुक्त करते है। हनुमानजी महाराज के दरबार मे वर्ष पर्यन्त श्रद्धालुगन अपनी अर्जी प्रस्तुत करते है। कहा गया है जैसा भाव वैसा प्रभाव। हनुमानजी महाराज के इस भव्य एवम विशाल मन्दिर का इतिहास काफी प्राचीन रहा है।

यह पवित्र स्थान रेत के टिब्बों से घिरा हुआ है। मुख्य मंदिर के अलावा,हनुमान जी की प्राचीन मूर्ति एक खेजड़ी के पुराने पेड़ के साथ है। पूनरासर हनुमानजी का मंदिर बीकानेर शहर से 50 किलोमीटर पूनरासर गावं में है एवं श्री डूंगरगढ़ से 40 किलोमीटर की दुरी पर है।

संवत 1774 में भयंकर अकाल पड़ा अकाल के समय लोग अनाज और मजदूरी की तलाश में निकल पड़े। पूनरासर के जयराम दास बोथरा भी अनाज लाने के लिए पंजाब की यात्रा में गए। ऊंटनी पर बोरे लाद कार जब वे पूनरासर को लोट रहे थे की अचानक ऊंटनी का पैर टूट गया। वह चलने लायक नहीं रही तो जयराम दास को जंगल में ही रहना पड़ा अपने साथियों को समझा बुझा कर उन्हें गाँव भेज दिया। ऊंटनी का पैर टूटने से जयराम दास चिंता मगन थे। चिंता करते करते ही उन्हें नींद आ गयी। नीद में उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे कोई उन्हें आवाज देकर जगा रहा है। हडबडाकर वे जगे तो वहां पर उन्हें आवाज देने वाला कंही दिखाई नहीं दिया। जब वे सो गए तो पुन: उन्हें जगाने की वैसे ही आवाज आने लगी। उन्हें आश्चर्य हुआ कोई उन्हें आवाज दे रहा है - पर सामने कोई दिखाई नहीं देता। उन्होंने आपने इस्ट हनुमानजी को याद किया और हाथ जोड़ कर कहा आप कौन है प्रकट होकर बताइए। तब हनुमानजी महाराज साधू रूप में प्रकट हुए और कहा भक्त तुम संकट में हो ये मुझे पता है, पर अब तुम्हारे संकट का समाधान हो जाएगा। यह कह कर उन्होंने खेजड़ी के पैर के नीचे पड़ी मूर्ति की और इशारा कर के कहा इस हनुमद मूर्ति को आपने साथ ले जाओ और आपने गाँव में स्थापित कर देना, कोई कष्ट नहीं रहेगा। तब जयराम दास जी ने ऊंटनी के पैर टूटने की लाचारी जताई। साधू वेश धारी बाबा ने कहा जयराम दास तुम निसंकोच होकर अपने घर लोटो तुम्हारी ऊंटनी ठीक है - हाँ बोरे पे लादकर इस मूर्ति को अवश्य ले जाओ और इसकी पूजा अर्चना करो।

जब प्रभु की कृपा हो जाये तो कोई भी संकट आदमी के समक्ष टिक नहीं सकता। पत्थर की मूर्ति को लेकर जयराम दास पूनरासर आ गए। साथियों ने जयराम दस जी को गावं में देखा तो आश्चर्य में पड़ गए पर उन्हें क्या पता की बोथरा जी को पवन पुत्र हनुमान की कृपा का प्रसाद प्राप्त हो गया हे। जयराम दास जी ने मूर्ति के स्थापना बाबा के कहे अनुसार नहीं की तथा वे नियमित सेवा पूजा में सिथिल्या बरतने लगे तब उनके साथ दुसरा चमत्कार घटित हुआ। वे घर में सोते किन्तु रात्रि में जब उन्हें चेत होता तो स्वयं को वर्तमान मंदिर के खुले मैदान में पाते। जब इस घटना की पुनरावर्ती कई बार हुई तो बाबा ने पूर्वे की भांति कहा की उनकी मूर्ति की विधिवत स्थापना कर पूजा अर्चना की जाये। ओसवाल समाज के बोथरा जयराम दास ने कहा प्रभु हम वानिक लोग हे मंदिर बना कर पूजा अर्चना कैसे करेंगे यह तो ब्रह्मण वर्ग का काम हे। तब बाबा ने कहा निश्चिंत होकर तुम और तुम्हारा परिवार मेरा पूजन अर्चन करो इससे तुम लोगों के इश भक्ति और सोजन्यशिलता बढ़ेगी। हाँ तुम्हे अपनी और से भंडारे की व्यवस्था करनी होगी।

तब से ही बोथरा परिवार के लोग एक छोटा मंदिर बनवा कर हनुमानजी की सेवा पूजा करतें आये हैं तथा यह एकमात्र मंदिर हैं जहां यात्रियों को प्रसाद स्वरुप आटा शक्कर घी प्रदान की जाती हे तथा उसे पकाने के लिए इंधन एवं बर्तन प्रदान किये जातें हे। जयराम दास जी के उपरांत तो यंहा भक्तजनो को अनेक प्रकार के चमत्कार हुए हैं। इस मंदिर की स्थापना संवत 1775 की ज्येष्ठ सुदी पूर्णिमा को हुई। स्थापना के बाद से यंहा दूर दूर से भक्त लोग आने लगे और बाबा के दरबार मैं भांति भांति की अभ्यर्थना करने लगे। तत्कालीन बीकानेर राजपरिवार तक मंदिर की स्थापना मैं रूचि लेने लगा तथा उन्होंने कुंवे की स्थापना मैं पुजारी परिवार का सहयोग किया।

प्रतिवर्ष भव्य स्थापना दिवस का आयोजन ज्येष्ठ सुदी पूर्णिमा को किया जाता हे। प्रतिवर्ष तीन वृहद मेलों का आयोजन 1. चेत्र सुदी पूर्णिमा, 2. आसोज सुदी पूर्णिमा, 3. भादवा सुदी छट के उपरान्त पडऩे वाला प्रथम मंगलवार अथवा शनिवार को होता है।

दैनिक राशिफल

मेष - पुराने मित्रों से मिलना हो सकता है। व्यवसाय में कुछ नये प्रयोग करने का प्रयास करेंगे। दाम्पत्य जीवन में प्रेम और खुशियाँ बढ़ेंगी। सोशल मीडिया के माध्यम से आपको करियर में शानदार मौके मिल सकते हैं। स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा रहेगा।

वृषभ - कुछ अनावश्यक खर्चे बढ़ सकते हैं। घर वाले आपके करियर को लेकर कुछ प्रश्न कर सकते हैं। मन लगाकार कार्य करने से सफलता अवश्य मिलेगी। विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी। साथियों और मित्रों के साथ गलतफहमी दूर करने की कोशिश करेंगे।

मिथुन - विवाहित लोग अपने साथी से खुलकर अपनी बात कह पायेंगे। स्वास्थ्य को लेकर मन थोड़ा परेशान रहेगा। व्यवसाय में उतार-चढ़ाव हो सकता है। कोई पुराना मित्र आपसे आर्थिक सहायता की माँग कर सकता है। किसी भी तरह के बदलाव के लिये समय उचित नहीं है।

कर्क सामाजिक कार्यों में धन खर्च कर सकते हैं। माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। मिथ्या वचन बोलने से बचें। मन में उपजे काल्पनिक विचार आपके वास्तविक जीवन को प्रभावित करेंगे। विरोधी आपकी छवि धूमिल करने का प्रयास कर सकते हैं।

सिंह -  नौकरी में आय वृद्धि होने की सूचना मिल सकती है। यदि किसी यात्रा पर जा रहे हैं तो उसका प्रयोजन सिद्ध होगा। उत्साहवर्धन सूचना मिल सकती है। मित्रों की सहायता से किसी बड़ी समस्या से निजात पा सकते हैं। सकारात्मक ऊर्जा और आत्मबल से भरपूर रहेंगे।

कन्या - चलते हुये कार्यों में देरी हो सकती है। वरिष्ठजनों के सहयोग से काम समय पर पूरे हो जायेंगे। अपनी बातों से किसी को धोखे में न रखें। परिवार की सुख-समृद्धि की चिन्ता रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपके तर्कशील व्यक्तित्व की काफी प्रशंसा होगी।

तुला -  उधार दिया हुआ धन आज वापस प्राप्त हो सकता है। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। अपनी प्रतिभा का बेहतरीन उपयोग कर पायेंगे। अधिकारियों की बातों से सहमत नहीं होंगे। जीवनसाथी और बच्चों के साथ आनन्द और मनोरंजन युक्त समय बीतेगा।

वृश्चिक - मशीनरी से जुड़े कार्यों में अवरोध आ सकता है। सोचे हुये कार्य उल्टे पड़ सकते हैं। बड़े और दीर्घकालिक निवेश से आज बचना चाहिये। आकस्मिक धन हानि की आशंका रहेगी। यात्रा में कठिनाइयाँ आ सकती हैं। लम्बी दूरी की यात्राओं से बचें।

धनु - जीवनसाथी आपके प्रति काफी आकर्षित और रोमांटिक मूड में रहेगा। पारिवारिक जीवन बहुत ही खुशमय रहेगा। प्रेमी जन के साथ अधिकाधिक समय बिताने का प्रयास रहेगा। बैंक और फाइनेंस कम्पनियों के माध्यम से बहुप्रतीक्षित लोन मिल सकता है। कानूनी मामलों में आ रही समस्या दूर होगी।

मकर नौकरीपेशा लोग पूँजी बढ़ाने के उद्देश्य से समानान्तर व्यापार की योजना बना सकते हैं। साझेदार आपका मनोबल बढ़ायेंगे। आपका परिश्रम आज सार्थक परिणाम दे सकता है। आपका रुका हुआ प्रमोशन होने के योग प्रबल हैं।

कुम्भ - मन में प्रेम और रोमांस ही चलता रहेगा। यद्यपि आपके लिये स्थितियाँ बहुत अनुकूल नहीं हैं। नये सम्पर्क बहुत ही काम आने वाले हैं। उच्च शिक्षा के लिये प्रयासरत रहेंगे। धार्मिक कार्यों में संलग्न रहेंगे।

मीन - कोई बहुमूल्य वस्तु गुम हो सकती है। करियर में अपेक्षानुकूल परिणाम प्राप्त नहीं होंगे। अत्यधिक भावुक होना आपके हितों के लिये उचित नहीं है। नयी जिम्मेदारियों को लेने के बजाय वर्तमान कार्यों पर ही ध्यान लगाना हितकर होगा। बुजुर्गों से बहस न करें।
- ज्योतिषी प्रेमशंकर शर्मा, बीकानेर।

समाज की 'भाई बन्धु' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।

Comments