मेंहदीपुर बालाजी मन्दिर
मेंहदीपुर बालाजी मन्दिर राजस्थान के तहसील (सिकराय) में स्थित हनुमान जी का एक प्रसिद्ध मन्दिर है। भारत के कई भागों में हनुमान जी को 'बालाजी' कहते हैं। यह स्थान दो पहाडिय़ों के बीच बसा हुआ बहुत आकर्षक दिखाई देता है। यहाँ की शुद्ध जलवायु और पवित्र वातावरण मन को बहुत आनंद प्रदान करती है। यहाँ नगर-जीवन की रचनाएँ भी देखने को मिलेंगी।
यहाँ तीन देवों की प्रधानता है— श्री बालाजी महाराज, श्री प्रेतराज सरकार और श्री कोतवाल (भैरव)। यह तीन देव यहाँ आज से लगभग 1000 वर्ष पूर्व प्रकट हुए थे। इनके प्रकट होने से लेकर अब तक बारह महंत इस स्थान पर सेवा-पूजा कर चुके हैं और अब तक इस स्थान के दो महंत इस समय भी विद्यमान हैं। सर्व श्री गणेशपुरी जी महाराज (भूतपूर्व सेवक) श्री किशोरपुरी जी महाराज (वर्तमान सेवक)। यहाँ के उत्थान का युग श्री गणेशपुरी जी महाराज के समय से प्रारम्भ हुआ और अब दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। प्रधान मंदिर का निर्माण इन्हीं के समय में हुआ। सभी धर्मशालाएँ इन्हीं के समय में बनीं। इस प्रकार इनका सेवाकाल श्री बालाजी घाटा मेंहदीपुर के इतिहास का स्वर्ण युग कहलाएगा। प्रारम्भ में यहाँ घोर बीहड़ जंगल था। घनी झाडिय़ों में द्रोर-चीते, बघेरा आदि जंगली जानवर पड़े रहते हैं।
वास्तव में इस मूर्ति्त को अलग से किसी कलाकार ने गढ़ कर नहीं बनाया है, अपितु यह तो पर्वत का ही अंग है और यह समूचा पर्वत ही मानों उसका 'कनक भूधराकार' द्रारीर है। इसी मूर्ति्त के चरणों में एक छोटी-सी कुण्डी थी, जिसका जल कभी बीतता ही नहीं था। रहस्य यह है कि महाराज की बायीं ओर छाती के नीचे से एक बारीक जलधारा निरन्तर बहती रहती है जो पर्याप्त चोला चढ़ जाने पर भी बंद नहीं होती।
इस प्रकार तीनों देवों की स्थापना हुई। विक्रमी-सम्वत् 1979 में श्री महाराज ने अपना चोला बदला। उतारे हुए चोले को गाडिय़ों में भरकर श्री गंगा में प्रवाहित करने हेतु बहुत से श्रद्धालु चल दिये। चोले को लेकर जब मंडावर रेलवे स्टेशन पर पहुँचे तो रेलवे अधिकारियों ने चोले को सामान समझकर सामान-शुल्क लेने के लिए उस चोले को तौलना चाहा, किन्तु वे तौलने में असमर्थ रहे। चोला तौलने के क्रम में वजन कभी एक मन बढ़ जाता तो कभी एक मन घट जाता; अन्तत: रेलवे अधिकारी ने हार मान लिया और चोले को सम्मान सहित गंगा जी को समर्पित कर दिया गया। उस समय हवन, ब्राह्मण भोजन एवं धर्म ग्रन्थों का पारायण हुआ और नये चोले में एक नयी ज्योति उत्पन्न हुई, जिसने भारत के कोने-कोने में प्रकाश फैला दिया।
राजस्थान राज्य के दो जिलों (करौली व दौसा) में विभक्त घाटा मेंहदीपुर स्थान दिल्ली-जयपुर-अजमेर-अहमदाबाद लाइन पर स्थित बाँदीकुई रेलवे स्टेशन से 24 मील की दूरी पर स्थित है। इसी प्रकार बड़ी लाइन के हिंडोन स्टेशन से भी यहाँ के लिए बसें मिलती हैं। अब तो आगरा, मथुरा, वृन्दावन, अलीगढ़ आदि से सीधी बसें जो जयपुर जाती हैं वे बालाजी के मोड़ पर रूकती हैं। फ्रंटीयर मेल से महावीर जी स्टेशन पर उतर कर भी हिंडोन होकर बस द्वारा बालाजी पहुँचा जा सकता है। हिंडोन सिटी स्टेशन पश्चिम रेलवे की बड़ी लाइन पर बयाना और महावीर जी स्टेशन के बीच दिल्ली, मथुरा, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, मुंबई लाइन पर स्थित है। हिंडोन से सवा घण्टे का समय बालाजी तक बस द्वारा लगता है।
दैनिक राशिफल
मेष - परिवार में प्रेम और सद्भाव बना रहेगा। मानसिक उलझनों से घिरे हुये रहेंगे। तकनीकी शिक्षा में सफलता मिलेगी। धार्मिक स्थलों में जाने की इच्छा होगी। अपने विषय में कोई गलतफहमी न पालें। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समन्वय की कमी रहेगी।
वृषभ - लोग आपकी भावनाओं को ठेस पहुँचा सकते हैं। मन में अज्ञात भय का वास हो सकता है। अपने दृष्टिकोण को नकारात्मक न होने दें। बेवजह के मामलों को तूल देने से बचें। घर से बाहर निकलने से पहले सभी सावधानियों को सुनिश्चित कर लें।
मिथुन - कोई पुरानी योजना शुरू हो सकती है। कारोबार में शानदार सफलता मिलेगी। ऑफिस में अपने काम को लेकर काफी उत्साहित रहेंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी। सन्तान सुख में वृद्धि होगी।
कर्क - आज पूरे दिन आपकी व्यस्तता रहेगी। स्वास्थ्य को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। घर के लोगों से प्रेम भरा व्यवहार करेंगे। नयी डील करने से पहले पेपर्स की पूरी तरह जाँच परख कर लें। योग और प्राणायाम को भरपूर समय दें।
सिंह - प्रेम सम्बन्धों में दूरियाँ बढ़ सकती हैं। रचनात्मक कार्यों में मन लगाने की कोशिश करेंगे। IT से जुड़े लोगों को जॉब में शानदार मौके मिलेंगे। मन की कोई बात सत्य हो सकती है। कार्यक्षेत्र में किसी समस्या का समाधान करेंगे।
कन्या - जिद्दी स्वभाव से बचने का प्रयास करें। सन्तान सुख में बाधा आ सकती है। परिवार जनों की राय से आप असहमत रहेंगे। कानूनी मामलों में उलझना पड़ सकता है। भाग्य का साथ न मिलने से हाथ आये मौके निकल सकते हैं।
तुला - लोग आपके व्यवहार और आचरण से प्रभावित रहेंगे। नया ज्ञान अर्जित करने की कोशिश करेंगे। आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। दाम्पत्य जीवन में कलह समाप्त होगी और प्रेम बढ़ेगा। व्यवसाय में उन्नति होने की प्रबल सम्भावना है।
वृश्चिक - यदि कोई काम रुक रहा है या टल रहा है तो इसे समय पर छोड़ देना उचित होगा। ऑफिस में लोगों से मृदु भाषा में बात करें अन्यथा लोग आपसे नाराज हो सकते हैं। प्रियजनों से काफी दिनों बाद बात हो सकती है। आज आपको पर्याप्त मात्रा में आराम करना चाहिये। तनाव से बचने के लिये योग और प्राणायाम करें।
धनु - लवमेट्स आज काफी रोमांटिक मूड में रहेंगे। दाम्पत्य सम्बन्धों में मधुरता रहेगी। नया काम शुरू करने में कुछ संशय उत्पन्न हो सकता है। बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा की चिन्ता रहेगी। जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहिये।
मकर - विदेश में रह रहे लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। गृह कलह से व्यथित रहेंगे। किसी पुराने मित्र से बात होगी। ऑफिस में लोग आपसे प्रतिस्पर्धा में रहेंगे। धन के मामले में दिन कमजोर रहेगा। करियर और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बड़े फैसले न लें।
कुम्भ - राजनीतिक लोगों का मान-सम्मान बढ़ेगा। आपका प्रदर्शन उम्दा रहेगा। जॉब में परिवर्तन कर सकते हैं। जीवनसाथी आपको करियर में महत्वपूर्ण सहायता कर सकता है। आकस्मिक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। परिवार में सुख-शान्ति रहेगी।
मीन - अनावश्यक विवादों से दूर रहना उचित रहेगा। धन को लेकर ज्यादा लालच न करें। कार्य को लेकर मानसिक दबाव रहेगा। कीमती वस्तुओं की चोरी हो सकती है। आपसी सम्बन्धों में उतार-चढ़ाव हो सकता है।
- ज्योतिषी प्रेमशंकर शर्मा, बीकानेर।
समाज की 'भाई बन्धु' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।
Comments
Post a Comment
if you have any doubts please let me know