जरुर करें आज के दर्शन, देखें पंचांग और दैनिक राशिफल

पंचांग - मंगलवार, 09 जून 2020

 सालासर बालाजी
    सालासर कस्बा, राजस्थान में चूरू जिले का एक हिस्सा है और यह जयपुर - बीकानेर राजमार्ग पर स्थित है। यह सीकर से 57 किलोमीटर, सुजानगढ़ से 24 किलोमीटर और लक्ष्मणगढ़ से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सालासर कस्बा सुजानगढ़ पंचायत समिति के अधिकार क्षेत्र में आता है और राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम की नियमित बस सेवा के द्वारा दिल्ली, जयपुर और बीकानेर से भली प्रकार से जुड़ा है। इंडियन एयरलाइंस और जेट एयर सेवा जो जयपुर तक उड़ान भरती हैं, यहाँ से बस या टैक्सी के द्वारा सालासर पहुँचने में 3.5 घंटे का समय लगता है। सुजानगढ़, सीकर, डीडवाना, जयपुर और रतनगढ़ सालासर बालाजी के नजदीकी रेलवे स्टेशन हैं। यह शहर पिलानी शहर से लगभग 140 किलोमीटर की दूरी पर है, जहाँ (बिड़ला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान, पिलानी/बिड़ला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान) स्थित है।

     श्रावण शुक्लपक्ष नवमी, संवत् 1811 - शनिवार को एक चमत्कार हुआ। नागौर जिले में असोटा गाँव का एक गिन्थाला-जाट किसान अपने खेत को जोत रहा था। अचानक उसके हल से कोई पथरीली चीज़ टकरायी और एक गूँजती हुई आवाज पैदा हुई। उसने उस जगह की मिट्टी को खोदा और उसे मिट्टी में सनी हुई दो मूर्ति्तयाँ मिलीं। उसकी पत्नी उसके लिए भोजन लेकर वहाँ पहुँची। किसान ने अपनी पत्नी को मूर्ति्त दिखायी। उन्होंने अपनी साड़ी (पोशाक) से मूर्ति्त को साफ़ की। यह मूर्ति्त बालाजी भगवान श्री हनुमान की थी। उन्होंने समर्पण के साथ अपने सिर झुकाये और भगवान बालाजी की पूजा की। भगवान बालाजी के प्रकट होने का यह समाचार तुरन्त असोटा गाँव में फ़ैल गया। असोटा के ठाकुर ने भी यह खबर सुनी। बालाजी ने उसके सपने में आकर उसे आदेश दिया कि इस मूर्ति्त को चूरू जिले में सालासर भेज दिया जाए। उसी रात भगवान हनुमान के एक भक्त, सालासर के मोहन दासजी महाराज ने भी अपने सपने में भगवान हनुमान यानि बालाजी को देखा। भगवान बालाजी ने उसे असोटा की मूर्ति्त के बारे में बताया। उन्होंने तुरन्त आसोटा के ठाकुर के लिए एक सन्देश भेजा। जब ठाकुर को यह पता चला कि आसोटा आये बिना ही मोहन दासजी को इस बारे में थोड़ा-बहुत ज्ञान है, तो वे चकित हो गये। निश्चित रूप से, यह सब सर्वशक्तिमान भगवान बालाजी की कृपा से ही हो रहा था। मूर्ति्त को सालासर भेज दिया गया और इसी जगह को आज सालासर धाम के रूप में जाना जाता है। दूसरी मूर्ति्त को इस स्थान से 25 किलोमीटर दूर पाबोलाम (जसवंतगढ़) में स्थापित कर दिया गया। पाबोलाव में सुबह के समय समारोह का आयोजन किया गया और उसी दिन शाम को सालासर में समारोह का आयोजन किया गया।

दैनिक राशिफल

मेष - दिन काफी अच्छे परिणाम देगा। सरकारी कार्य आसानी से पूरे हो जायेंगे। ऑफिस में आपको कोई बड़ी जि़म्मेदारी सौंपी जा सकती है। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा जिसके कारण आप समस्याओं का जल्दी समाधान निकाल पायेंगे। आज सुबह से काफी तरोताजा रहेंगे।

वृषभ - परिवार की जिम्मेदारियों को ईमानदारी से पूरा करने की कोशिश करेंगे। अटके हुये काम पूरे होने से मन को चैन मिलेगा। सेहत में सुधार होगा। करियर को लेकर काफी गम्भीर रहेंगे। अपनी शैक्षणिक योग्यता को बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे। माता-पिता से प्रेरणा और आशीर्वाद प्राप्त होगा।

मिथुन - आपके कार्यों में रुकावट आ सकती है। बड़ा निवेश करने से बचें। मन में अकारण डर और घबराहट हो सकती है। कीमती वस्तुओं को सम्भाल कर रखें। सिरदर्द की समस्या हो सकती है। निजी रिश्तों को समय दें। एक साथ कई सारे काम अपेक्षित परिणाम नहीं देंगे।

कर्क - आज का दिन सम्भावनाओं से भरपूर रहने वाला है। जॉब में शानदार तरक्की हो सकती है। आपके आसपास का माहौल बेहद सहयोगात्मक रहेगा। लोग आपकी काफी तारीफ करेंगे। पुराने मित्रों से काफी दिनों बाद मिलना होगा। दामपत्य जीवन में रोमांस बढ़ेगा।

सिंह - अवसरों का लाभ उठाने में नहीं चूकेंगे। विरोधी पराजित होंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है। बेरोजगार लोगों को नयी नौकरी ढूँढने में आसानी होगी। घर के लिये कोई नया सामान खरीद सकते हैं।

कन्या - बड़ों की सलाह को अवश्य प्राथमिकता दें। बच्चों की पढ़ाई को लेकर गर्व की अनुभूति होगी। प्रेम सम्बन्धों में मजबूती आयेगी। शाम के समय काफी रोमांटिक मूड में रहेंगे। आज ऑफिस में आपको सम्मान मिल सकता है। बॉस से बहसबाजी न करें।

तुला - नकारात्मक चिन्तन आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकता है। कुसंगति से दूर रहें। गूढ़ विषयों के प्रति आपकी रुचि बढ़ सकती है। अपनी जिम्मेदारियों से दूर न भागें। लोग आपको अपमानित करने का कोई मौका नहीं चूकना चाहते हैं, इसलिये उन्हें ऐसा करने का कोई मौका न दें।

वृश्चिक - भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। दाम्पत्य सम्बन्धों में विवादों को बढ़ावा न दें। जीवनसाथी की बातों को अहमियत दें। लोगों का भरोसा जीतने की कोशिश करें। अपनी बातों से लोगों को मना लेंगे। आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी रहेगी।

धनु - लोगों पर जरूरत से ज्यादा अधिकार जताने की कोशिश न करें। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिये समय उत्तम है। परिवार के लोग आपसे नाराज हो सकते हैं। कड़वी बातें किसी से भी बोलने से बचें। काम में मन नहीं लगेगा।

मकर - लवमेट्स आपस में बहुत अच्छा समय बितायेंगे। यद्यपि आत्मविश्वास की कुछ कमी रहेगी किन्तु फिर भी काम पूरा कर ही लेंगे। करियर में बदलाव के लिये समय बेहतर है। दिन आराम से मौजमस्ती में बीतेगा। अनावश्यक तनाव लेने से बचें।

कुम्भ - कोई अच्छी डील मिल सकती है। सुस्ती और कमजोरी महसूस होगी। लोगों से अपनी गुप्त जानकारी शेयर न करें। माता-पिता की बात को महत्व दें। अनावश्यक चीजों में धन का अपव्यय होगा। दाम्पत्य जीवन में कुछ गलतफहमी उत्पन्न न हो इसके लिये थोड़े सावधान रहें।

मीन - आज आप में गज़ब का आत्मविश्वास रहेगा। अपनी बुद्धिमत्ता और चतुराई से बड़ी बिजनेस डील फाइनल कर सकते हैं। लोग आपके प्रति काफी ईमानदार रहेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। जीवनसाथी आपको कोई गिफ्ट दे सकता है। जीवन में उमंग और उत्साह बढ़ेगा।
- ज्योतिषी प्रेमशंकर शर्मा, बीकानेर।




समाज की 'भाई बन्धु' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें। 

Comments