उदयपुर (भाई बन्धु)। रूसी भारतीय मैत्री संघ दिशा मास्को (रूस) एवं हिन्दी साहित्य की त्रिमासिक सृजन पत्रिका 'इंदु संचेतना (चीन)' द्वारा 'प्रवासी भाषा साहित्य और समाज' विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी (वैनिनार) 13-14 मई को आयोजित की गई। जिसमें उदयपुर के पुरुषोत्तम शाकद्वीपी ने भाग लिया और 'ग्रामीण विकास पर कोविड़-19' विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। संस्था द्वारा पुरुषोतम शाकद्वीपी को सम्मान किया गया।

लेख, कविता और ताजा खबरें जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लिंक पर लाइक करें
https://www.facebook.com/Bhai-Bandhu-Patrika-150293535826784


Comments
Post a Comment
if you have any doubts please let me know