दिव्यांग होने के बावजूद दिन-रात जरूरतमंदों की सेवा में जुटा है पंकज


भाई बन्धु, बीकानेर। सेवा का जज्बा जब मन में हो तो शारीरिक कमी कहीं आड़े नहीं आती। ऐसा ही एक अनुकरणीय उदाहरण इस आपदाकाल में देखने को मिल रहा है। पकंज सेवग नाम का यह शख्स दोनों हाथ नहीं होने के बाद भी दिन-रात जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटा हुआ है। हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश संयोजक जेठानन्द व्यास ने बताया कि पंकज सेवग सुबह जल्दी ही यहां किराडुओं की बगीची स्थित भोजनशाला में आ जाते हैं और यहां की व्यवस्थाएं संभालते हैं। भोजनशाला में भोजन की पैकिंग, पैकेट्स की गिनती, उन्हें कार्यकर्ताओं को सौंपना, भोजनशाला में जरूरत पडऩे पर सामान उपलब्ध करवाना आदि कार्य वो बड़े आराम से और मन लगा कर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंकज सेवग राष्ट्रीय तैराक भी हैं, और इन्होंने इंटरनेशनल प्रतिस्पर्धाओं में पदक भी जीते हैं। अब ये इस आपदाकाल में जरूरतमंदों की सेवा कर लोगों के सामने प्रेरणादायक उदाहरण पेश कर रहे हैं। हिन्दू जागरण मंच के विधि प्रमुख शैलेष गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि मंच की ओर से रोजाना सुबह और शाम भोजन के पैकेट्स जरूरतमंदों में वितरित किए जा रहे हैं। मंच के कार्यकर्ता अलग-अलग टीमें बनाकर शहर के कई वार्ड क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने में जुटे हुए हैं।

Comments

  1. उत्तम व सराहनीय सेवा कार्य।साधुवाद

    ReplyDelete

Post a Comment

if you have any doubts please let me know