बैठक में हुए कई अहम निर्णय
बीकानेर (नितिन वत्सस)। शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज बीकानेर की मासिक बैठक मूंधाड़ा सेवगों की बगेची में वरिष्ठ समाजसेवी आर.के.शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiBzegJz2ogwGrmxB46sneoNZWV9Q0d9xVgEsJ_1p8XVJdlQzmmRfLUHuh3JNR4ZGBQa-yV3w77ybqTzsiGwG2AKbPjWges0J9zMDp9zogFJyqRmwGZv2yjsHLW-t7EjquNNNKRUqTHTJjI/s320/20190519_173442.jpg)
साथ ही आगामी 26 मई को समाज के विख्यात पंडित रामदेव सेवग की पुण्यतिथि पर होने वाले चिकित्सा शिविर,जून के प्रथम सप्ताह में समाज की दो वर्गों में जूनियर और सीनियर की कैरम प्रतियोगिता आयोजित करने,जून के दूसरे पखवाड़े में भीखमचंद फाउंडेशन द्वारा आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता और 19 जून को समाज के युवा साथी दिवंगत विकास भोजक की प्रथम पुण्यतिथि पर होने वाले रक्तदान शिविर हेतु कार्ययोजना तैयार की गई साथ ही अलग-अलग व्यक्तियों के जिम्मे कार्य विभाजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी श्री आर.के. शर्मा ने कहा कि आज तकनीक का जमाना है और शाकद्वीपीय समाज भी इस क्षेत्र में कदमताल मिलाकर कार्य करे तो समाज के लिए बेहतर कार्य होगा और एक ही क्लिक पर भारत के किसी भी कोने से किसी भी व्यक्ति से संपर्क करने का सीधा साधन उपलब्ध हो जाएगा। तकनीक के साथ साथ हम सब को मिलकर समाज के हर कार्य मे बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। ताकि समाज के कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहन मिल सके। शर्मा ने आगामी एक महीने में होने वाले समाज के सभी चारों कार्यक्रमों में अधिकाधिक संख्या में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
शंकर सेवग ने बैठक में कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि समाज के प्रति हमारा उत्तरदायित्व है जिसके लिए हम सबको मिलकर कार्य करना चाहिए और खेलो के अलावा ज्ञानवर्धक और रचनात्मक कार्यो में भी अपनी भागीदारी करनी चाहिए।
बैठक में श्री अशोक सेवग, श्री शिवरतन सेवग,श्रीमती कामिनी भोजक,श्रीमती मधु शर्मा,श्रीमती टीना शर्मा,श्री राजेन्द्र शर्मा, जितेंद्र भोजक, राजेश शर्मा ने अपने विचार रखते हुए समाज उत्थान के संकल्प के साथ कार्य करने की बात कही।
बैठक का संचालन शहर कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस ने करते हुए बैठक में ना आ सकने वाले समाज के प्रबुद्ध लोगों के विचारों को पटल पर रखा और इनके भी सभी सकारत्मक कार्यों के लिए सहमति को बताया। साथ ही वत्सस ने कहा कि आगामी कार्यक्रमों की शृंखला में जल्द ही कॅरियर मार्गदर्शन शिविर आयोजित किये जायेंगे।
बैठक के अंत मे समाज के हाल ही में दिवंगत हुए व्यक्तियों को दो मीनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गयी।
Comments
Post a Comment
if you have any doubts please let me know