शाकद्वीपीय समाज प्रथम परिचय सम्मेलन सम्पन्न
बीकानेर (आर.के.शर्मा)। राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा, बीकानेर एवं शिवशक्ति परिवार सूरत व बीकानेर द्वारा पहला युवक-युवती परिचय सम्मेलन 30 दिसम्बर को स्थानीय शिवशक्ति सदन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्यअतिथी केन्द्रीयमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, बीकानेर के महापौर श्री नारायण चोपड़ा, न्यायाधीश श्री अजय भोजक, सूरत विप्र फाउन्डेशन के श्री घनश्याम सेवग और महासभा अध्यक्ष श्री एस.एन. शर्मा, श्री सत्यदीप ने भगवान भास्कर की अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि मुझे प्रसन्नता हो रही है कि भारत देश की संस्कृति के अनुरूप यह आयोजन हो रहा है अन्यथा नैतिक मूल्यों का हृास हो रहा है । मंचस्थ अतिथियों ने आयोजन की शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम में 300 से अधिक युवक व युवतियों का परिचय दिया गया तथा आपस में संपर्क कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में बीकानेर के अलावा, जोधपुर, फलौदी, पोकरण, कालू, नोखा, सेतरावा, लोहावट, सरदारशहर, डीडवाना, नागौर, जालौर, पाली, उदयपुर, चूरू, सींथल, लाडनूं, कच्छ गुजरात, पश्चिम बंगाल, जयपुर, कर्नाटक सहित कई स्थानों से युवक-युवतियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अतिथियों का महेश कुमार भोजक, आर के शर्मा, कन्हैया महाराज, बलदेव सेवग, गिरधर पंडित शर्मा, विजय भोजक, ज्ञानवती शर्मा, विजया भोजक, पुरूषोत्तम सेवक, रविन्द्र शर्मा, बनवारी पांडे, गोपालकृष्ण भोजक, दुर्गादत्त भोजक ने अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल व स्मृतिचिह्न प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ऋ तु शर्मा व कांता भोजक ने किया। आभार महासचिव संजय शर्मा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व महापौर भवानीभाई की पुण्यतिथी पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की । समोरह में सूर्य प्रकाश शर्मा, ऋ तु शर्मा, राजीव भोजक एवं सत्यदीप शर्मा मंचस्थ थे।
Comments
Post a Comment
if you have any doubts please let me know